नई दिल्ली: रोहित शर्मा आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय वनडे टीम में कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह लेंगे। कोहली अब सीमित ओवर प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं। इसी साल वह घोषणा कर चुके थे कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे। भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि कोहली को वनडे कप्तान के रूप में बर्खास्त किया गया है।
करीम ने आगे कारण बताया कि 33 साल के विराट कोहली ने खुद घोषणा की थी कि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं। मगर वह वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे। करीम का मानना है कि कोहली में आईसीसी ट्रॉफी जीतने की काबिलियत नहीं दिखने के कारण भी उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया।
सबा करीम ने खेलनीति शो पर कहा, 'यह कहना सही होगा कि कोहली को बर्खास्त किया गया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल कप्तानी छोड़ी थी तभी पुष्टि कर सकते थे कि वनडे कप्तानी जारी नहीं रखना चाहते हैं। इसका मतलब यह है कि वो वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे। आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाना का खामियाजा कोहली को वनडे कप्तानी गंवाकर भुगतना पड़ा।'
सबा करीम का मानना है कि भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ या फिर बीसीसीआई के किसी अधिकारी ने कोहली से स्प्लिट कप्तानी के बारे में बातचीत की होगी। करीम ने कहा कि द्रविड़ वो इंसान हैं, जो अपने खिलाड़ियों से स्पष्ट बातचीत रखने पर विश्वास रखते हैं।
करीम ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि राहुल द्रविड़ या बीसीसीआई से किसी ने स्प्लिट कप्तानी के संबंध में कोहली से बातचीत की होगी। द्रविड़ अपने खिलाड़ियों से स्पष्ट बातचीत पर विश्वास रखते हैं। तो जब इतने बड़े फैसले की बात आई होगी, तो मुझे विश्वास है कि किसी ने कोहली से जरूर बात की होगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल