नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में दशहत बनी हुई है। क्रिकेट भी पूरी तरह से ठप्प है लेकिन धीरे-धीरे ये वापसी की ओर कदम बढ़ा रहा है। कई देशों ने वापसी की तैयारी कर दी है और भारत भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विचार कर रहा है। जैसे ही क्रिकेट शुरू होगा, वैसे ही कई खिलाड़ी एक बार फिर आंकड़ों के पहाड़ पर चढ़ाई शुरू करे देंगे। ऐसे ही एक रिकॉर्ड मास्टर हैं विराट कोहली (Virat Kohli)। वो एक और खास वनडे रिकॉर्ड के करीब हैं।
विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने से सिर्फ 133 रन दूर हैं। ्अब तक इस प्रारूप में विराट कोहली 43 शतक जड़ चुके हैं जो कि सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट चाहें तो 12000 के आंकड़े तक सिर्फ एक-दो मुकाबलों में पहुंच जाएंगे। ये आंकड़े इसलिए भी खास होगा क्योंकि अब तक इस वनडे आंकड़े तक दुनिया के सिर्फ पांच खिलाड़ी पहुंच पाए हैं और दिलचस्प बात है कि वे सभी रिटायर हो चुके हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ एक खिलाड़ी इस आंकड़े तक पहुंच पाया था।
कौन-कौन है फेहरिस्त में?
अगर बात करें उन खिलाड़ियों की जिन्होंने 12000 वनडे रन का आंकड़ा छुआ तो उनमें से कोई भी आज क्रिकेट नहीं खेल रहा है। ये सभी एक से एक दिग्गज थे और विराट अब तेजी से उनको पीछे छोड़ने के लिए बढ़ चुके हैं। ये हैं वनडे क्रिकेट के टॉप-6 खिलाड़ी जिन्होंने 12000 रन बनाए हैं
अब सबकी नजरें बस महामारी के खत्म होने और एक बार फिर क्रिकेट का धमाल शुरू होने पर हैं। इंग्लैंड और कुछ अन्य देश के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल