नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले, जो मस्ती करने में अच्छे हैं या फिर पूरे समय ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार बनाए रखते हैं। अगर पहले की भारतीय टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान और युवराज सिंह सबसे बड़े प्रैंक्सटर्स थे, तो मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली के नेतृत्व में शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत और कुछ अन्य खिलाड़ी यह भूमिका निभा रहे हैं।
मैदान के बाहर कप्तान विराट कोहली काफी मिलनसार हैं और शिखर धवन व इशांत शर्मा के साथ उनकी दोस्ती काफी गहरी है। इस तिकड़ी ने दिल्ली के रणजी ट्रॉफी में एकसाथ खेला और अंडर-19 दिनों से इनके रिश्ते में मजबूती है। जहां कोहली-इशांत से धवन सीनियर है, लेकिन दिल्ली की टीम में तीनों साथ खेले हैं।
2017 में विराट कोहली ने ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में अपनी टीम के साथियों को लेकर कई खुलासे किए थे। इसी दौरान उन्होंने शिखर धवन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया था। कोहली अपनी दिल्ली की टीम के साथी से परेशान हो रहे थे। इसकी वजह थी कि वो खिलाड़ी उनके क्रिकेट के सभी सामान की तारीफ कर रहा था। कोहली को रास नहीं आ रहा था कि टीम में नया खिलाड़ी आया है और इतनी ज्यादा तारीफ कर रहा है।
हालांकि, विराट कोहली ने यह बात मैदान पर शिखर धवन को बताई। धवन का जवाब जानने के बाद कोहली और विकेटकीपर मैदान पर लोटपोट होकर हंस रहे थे। धवन ने कहा, 'हां यार, वो बंदा ना सही है, पर सबके नोटबुक में आने की कोशिश करता है।' दरअसल, शिखर धवन कहना चाह रहे थे कि वह बंदा सभी की गुड बुक्स में आना चाहता है। धवन की इंग्लिश की गलती जानकर कोहली और विकेटकीपर पुनीत बिष्ट जोर जोर से हंसने लगे। कोहली यह घटना बताते समय भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे।
भारतीय कप्तान इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। पहले दो मैचों के बाद मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय कप्तान विराट कोहली 49 पारियों से शतक नहीं जमा सके हैं और उम्मीद है कि हेडिंग्ले में यह सूखा समाप्त होगा। कोहली ने नवंबर 2019 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल