कप्तान कोहली ने दिए संकेत, वनडे और टी20 सीरीज में इन दो दिग्गज गेंदबाजों को करेंगे रोटेट

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 26, 2020 | 21:46 IST

Virat Kohli on rotating bowler in Australia: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले बताया कि वो किन दिग्गज गेंदबाजों को रोटेट करने वाले हैं।

Virat Kohli
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रोटेशन पॉलिसी पर बयान दिया
  • दो भारतीय दिग्गज गेंदबाजों को रोटेट किया जा सकता है

सिडनी: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए उनके शीर्ष तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के काम का बोझ पर ध्यान देना सबसे महत्वपूर्ण है और उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में उन्हें अच्छी लय में रखने के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान उन पर करीब नजर रखी जाएगी। चोटिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में शमी और बुमराह पर टेस्ट श्रृंखला में गेंदबाजी की अधिक जिम्मेदारी होगी और उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान उन्हें रोटेट किया जाएगा।

कोहली ने शुक्रवार को यहां होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इसके लिए अधिक दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। वह पूरी इंडियन प्रीमियर लीग में खेले। उनके काम के बोझ पर नजर रखना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप देखना चाहते हैं कि अलग अलग हालात में लोग कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। आपको संतुलन बरकरार रखना है जो पिछले कुछ वर्षों में हम करने में सफल रहे हैं।’’ कोहली ने कहा, ‘‘यही कारण है कि हमारे गेंदबाज फिट और महत्वपूर्ण मैचों के लिए अधिकांश समय उपलब्ध रहते हैं। मेरे लिए कप्तान के रूप में यह महत्वपूर्ण है।’’

दोनों सीरीज में युवाओं को आजमाया जाएगा

कोहली ने कहा कि इन दो श्रृंखलाओं के दौरान युवाओं को आजमाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने निश्चित तौर पर इन चीजों पर बात की है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं। यह उनके लिए अपने खेल में कुछ नया महसूस करने का शानदार मौका है। यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण श्रृंखला है।’’

किसी को कुछ साबित नहीं करना है

ऑस्ट्रेलिया में और इस टीम के खिलाफ काफी सफल रहे कोहली ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है। गौरतलब है कि विराट कोहली के फॉर्म को लेकर और पिछली बार टेस्ट सीरीज में वॉर्नर-स्मिथ की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की बड़ी जीत को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर