नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर एशिया कप में भिड़ंत होगी। इस मुकाबले में फैंस की निगाहें विराट कोहली और बाबर आजम पर टिकी होंगी कि दोनों में से कौन बेहतर प्रदर्शन करेगा। विराट कोहली और बाबर आजम इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। बाबर आजम ने पिछले कुछ समय में खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करके अपनी छवि स्थापित की जबकि कोहली ने कई सालों तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया।
भारतीय बल्लेबाज पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन फिर भी कई क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक मानते हैं। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने खुलासा किया कि विराट कोहली और बाबर आजम में से किसे गेंदबाजी करना मुश्किल है। खान ने कहा कि अगर वो खराब गेंद डालेंगे तो दोनों ही बल्लेबाज उन्हें कड़ी सजा देंगे।
राशिद खान ने यूट्यूबर सवेरा पाशा से बातचीत में कहा, 'मेरे लिए विराट कोहली और बाबर आजम दोनों को ही गेंदबाजी करना मुश्किल है। जिस तरह के वो दोनों बल्लेबाज हैं, कभी भी खराब गेंद को छोड़ते नहीं हैं। तो मेरे लिए दोनों को गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे इस चुनौती में आनंद आता है। ऐसा कोई मौका नहीं होगा कि मैं इन दोनों को खराब गेंद डालूं। मेरा ध्यान दोनों के सामने सही जगह पर गेंदबाजी करने का होगा, लेकिन दोनों को ही गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल है।'
राशिद खान ने आगे कहा, 'विराट और बाबर को गेंदबाजी करना शानदार है और यह मेरे लिए सीखने का शानदार समय होगा। उदाहरण के लिए जब मैं एसआरएच में केन विलियमसन को गेंदबाजी करता था, तो मेरी गेंदबाजी के बाद हम इस बारे में काफी बातचीत करते थे। तो उनकी सलाह मेरे काफी काम आई। मैंने आईपीएल में विराट कोहली से काफी बातचीत की और ऐसा ही बाबर आजम के साथ भी रहा।'
राशिद खान को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का सामना करने के लिए सुपर-4 चरण का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान को ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। अफगानिस्तान की टीम शनिवार को अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल