मुंबई: मुंबई आतंकी हमले को आज 13 साल पूरे हो गए हैं, जिसमें कई मासूम नागरिकों की जान गई थी। पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मुंबई के ताज होटल सहित अन्य जगहों पर हमले किए और गोलीबारी करके कई जाने ली। यह घटना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। 13 साल पहले अपनी जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए विराट कोहली ने ट्विटर के जरिये शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
माना जाता है कि आतंकी हमले में विदेशी नागरिकों को मिलाकर कुल 165 लोगों की जान गई थी। इस मौके की 13वीं बरसी पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। देश के विभिन्न हिस्सों में कई समारोह आयोजित होते है, जहां देश के जवानों और अन्य लोगों को याद किया जाता है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।
विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'हम इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे। हम कभी नहीं भूलेंगे जो जिंदगी गई। मेरी प्रार्थनाएं दोस्तों और परिवारों को भेज रहा हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया।'
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'दुखी दिन से 13 साल हो गए हैं। शहीद तुकाराम ओंबले हमारी मिट्टी के सबसे महान बेटों में से एक हैं। उस दिन उनके द्वारा दिखाया गया साहस, मन की उपस्थिति और निस्वार्थता- कोई शब्द नहीं, कोई पुरस्कार न्याय नहीं कर सकता। दंडवत प्रणाम है ऐसे महान इंसान को।'
बता दें कि इन हमलों में कई पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी जान गंवाई थी। तब एंटी टेररिस्म स्क्वाड (एटीएस) प्रमुख हेमंत करकरे, आर्मी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय सालासकर, मुंबई के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कामते और एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) तुकारात ओंबले ऐसे इंसान रहे, जो हमले में शहीद हुए। आतंकियों ने शहर के कई मशहूर इलाकों पर निशाना साधा, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, द ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताज महल होटल, लियोपोल्ड कैफे, कामा हॉस्पिटल और नरीमन हाउस ज्यूइश कम्यूनिटी सेंटर अब नरीमन लाइट हाउस शामिल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल