Virat Kohli 'Unwanted' Records: जीरो पर आउट होकर चीकू ने बना दिए ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स

Virat Kohli record, Dhoni vs Virat duck record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट होते ही कई अनचाहे रिकॉर्ड बना डाले हैं।

Virat Kohli unwanted records in test cricket
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड्स  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • विराट कोहली के आउट होते ही कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स आए सामने
  • आंकड़ों के बादशाह किंग कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शून्य पर आउट हुए
  • डक के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया

आंकड़ों के मामले में बादशाह माने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने व्यक्तिगत फॉर्म के मामले में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एक साल से ज्यादा समय हो गया है और शतक के लिए फैंस तरस गए हैं। अब इंग्लैंड दौरे (India tour of England 2021) पर फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन प्यार से चीकू नाम से बुलाए जाने वाले कप्तान कोहली गुरुवार को पहली पारी में पिच पर उतरे और पहली ही गेंद पर जेम्स एंडरसन (James Anderson) को अपना विकेट देकर चले गए। इसके साथ ही उन्होंने कई अनचाहे रिकॉर्ड बना डाले जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है।

गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तब पिच पर आए जब चेतेश्वर पुजारा महज 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो चुके थे। विराट कोहली और जेम्स एंडरसन की पुरानी प्रतिद्वंद्विता रही है लेकिन एक बार फिर एंडरसन भारी साबित होते दिखे। कप्तान कोहली उनकी स्विंग पर मात खा गए और विकेटकीपर को कैच थमा दिया। 'गोल्डन डक' (पहली ही गेंद पर आउट) हुए तो इसके साथ ही कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी बना डाले।

- भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

1. विराट कोहली - 9 बार*

2. महेंद्र सिंह धोनी - 8 बार

3. एमएके पटौदी - 7 बार

- टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली कितनी बार शून्य पर आउट हुए

इंग्लैंड के खिलाफ - 6 बार

बाकी अन्य टीमों के खिलाफ - 7 बार

- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेम्स एंडरसन की गेंदों पर सर्वाधिक बार आउट होने वाले खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर - 12 बार

2. महेंद्र सिंह धोनी - 10 बार

3. विराट कोहली - 9 बार

- 'गोल्डन डक' पर, यानी पहली गेंद पर सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान

1. विराट कोहली- 3 बार

2. लाला अमरनाथ, कपिल देव और सौरव गांगुली - 2 बार

- किस प्रारूप में कितनी बार शून्य पर आउट हुए हैं विराट कोहली

वनडे क्रिकेट - 13 बार

टेस्ट क्रिकेट - 12 बार

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट - 3 बार

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में प्रतिद्वद्विंता काफी पुरानी है और विराट कोहली ने लगातार पिछले कुछ समय से टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया है। इसलिए जब मौजूदा सरीज अभी शुरू ही हुई है, तो उनका शून्य पर आउट होना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर