मुंबई: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए शादी की चौथी सालगिरह पर एक विशेष पोस्ट लिखा है। कोहली ने अपनी, अनुष्का और बेटी वमिका की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि यह सालगिरह उनकी बेटी के कारण ज्यादा विशेष है। विराट कोहली ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहते हुए समय का पूरा सदुपयोग किया और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ खुशनुमा समय बिताया।
कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'मेरे मूर्ख मजाक और मेरे आलस्य को संभालने के 4 साल। मैं कितना चिढ़चिढ़ा हो सकता हूं, इसके बावजूद मैं जैसा हूं, वैसा मुझे अपनाने और प्यार करने के 4 साल। भगवान की हम पर सबसे बड़ी कृपा बरसाने के 4 साल। सबसे ईमानदार, प्यार करने वाली, बहादुर महिला से शादी करने के 4 साल और जिसने मुझे सही चीज से खड़े होने के लिए प्रेरित किया, तब भी जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो सकती है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'चार साल आपसे शादी के हो गए। आप मुझे रोज पूरा करती हैं। मेरे पास जो है, उससे आपको हमेशा प्यार करूंगा। यह दिन ज्यादा विशेष है क्योंकि परिवार के रूप में यह हमारी पहली सालगिरह है और इस छोटी नटखट के साथ जिंदगी पूरी लगती है।'
याद दिला दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली के टस्कनी में 2017 में निजी समारोह में शादी की थी। दोनों ने इससे पहले एक-दूसरे को कुछ समय डेट किया था। जनवरी 2019 में इस जोड़ी ने अपनी बेटी वमिका का दुनिया में स्वागत किया। कोहली ने कई बार बताया कि कैसे अनुष्का ने उन्हें चीजें शांत और सौम्य अंदाज में देखने में मदद की। बहरहाल, मैदान की बात करें तो विराट कोहली का ध्यान आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगा है।
कोहली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे जबकि वनडे में वह बतौर खिलाड़ी बनकर खेलेंगे। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते समय बीसीसीआई ने जानकारी दी कि रोहित शर्मा अब सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के कप्तान होंगे। कोहली केवल लाल गेंद क्रिकेट में कप्तानी करेंगे। इस पर काफी विवाद की स्थिति बनी हुई है। मगर इन सबसे ऊपर उठकर कोहली अपना पूरा ध्यान खेल पर लगाना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल