नई दिल्ली: भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर विराट की फैन फॉलोइंग भी बहुत है। साल 2021 में विराट की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है। इसका असर गूगल और याहू सर्च में दिखा है।
साल 2021 में भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक, पैरालंपिक सहित दुनियाभर की खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया। बावजूद इसके विराट कोहली की लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं आई। विराट याहू सर्च में सबसे ज्यादा ढूंढे गई खेल हस्ती रहे। ओवरऑल सर्च में विराट केवल पीएम नरेंद्र मोदी से पीछे रहे।
बगैर बड़ी उपलब्धि के बावजूद मारी बाजी
विराट कोहली के लिए साल 2021 बतौर खिलाड़ी व्यक्तिगत उपलब्धियों वाला नहीं रहा। लगातार दूसरे साल वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ सके ना ही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। भारतीय टीम को आईसीसी की किसी स्पर्धा में जीत नहीं दिला सके। भारतीय टीम पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफल सुपर-12 दौर में थम गया था।
धोनी का फिर दिखा जलवा
विराट कोहली के बाद याहू सर्च में सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ी एमएस धोनी रहे। चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताने वाले धोनी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। वहीं भारत को एथलेटिक्स में पहली बार ओलंपिक गोल्ड दिलाने वाले नीरजचोपड़ा इस सूची में तीसरे पायदान पर रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल