दुबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को नुकसान हुआ है। 928 अंकों के साथ विराट कोहली शीर्ष पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस दशक का पहला टेस्ट दोहरा शतक जमाने वाले मार्नस लाबुशेन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। 25 साल के लाबुशेन को एक स्थान का फायदा हुआ और वह अब 827 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को क्रमश: एक और दो स्थान का नुकसान हुआ है। पुजारा अब 791 अंकों के साथ छठें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे 759 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को दो स्थान का फायदा हुआ और वह अब 793 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की टॉप-10 बल्लेबाजों में एंट्री हो गई है। वह पांच स्थान के फायदे के साथ 708 अंक लेकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
अगर गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 904 अंकों के साथ नंबर-1 पर जमे हुए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर (852) दूसरे और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (830) तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग की बराबरी की। वह इससे पहले मार्च 2018 में भी इस स्थान पर पहुंचे थे। कंगारू ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को पांच स्थान का फायदा हुआ और वह संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी टॉप-10 गेंदबाजी रैंकिंग में वापसी की है।
# आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज
1) विराट कोहली - 928 (अपने स्थान पर बरकरार)
2) स्टीव स्मिथ - 911 (अपने स्थान पर बरकरार)
3) मार्नस लाबुशेन - 827 (1 स्थान का फायदा)
4) केन विलियमसन - 814 (1 स्थान का नुकसान)
5) डेविड वॉर्नर - 793 (2 स्थान का फायदा)
6) चेतेश्वर पुजारा - 791 (1 स्थान का नुकसान)
7) बाबर आजम - 767 (1 स्थान का नुकसान)
8) जो रूट - 761 (1 स्थान का फायदा)
9) अजिंक्य रहाणे - 759 (2 स्थान का नुकसान)
10) बेन स्टोक्स - 708 (5 स्थान का फायदा)
--------------------------------------------------------------------
# आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज
1) पैट कमिंस - 904 (अपने स्थान पर बरकरार)
2) नील वेगनर - 852 (अपने स्थान पर बरकरार)
3) जेसन होल्डर - 830 (1 स्थान का फायदा)
4) कगिसो रबाडा - 821 (1 स्थान का नुकसान)
5) मिचेल स्टार्क - 796 (2 स्थान का फायदा)
6) जसप्रीत बुमराह - 794 (अपने स्थान पर बरकरार)
7) जेम्स एंडरसन - 791 (5 स्थान का फायदा)
8) वर्नोन फिलेंडर - 786 (3 स्थान का नुकसान)
9) रविचंद्रन अश्विन - 772 (अपने स्थान पर बरकरार)
10) मोहम्मद शमी - 771 (अपने स्थान पर बरकरार)
----------------------------------------------------------------
# आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 ऑलराउंडर्स
1) जेसन होल्डर - 473 (अपने स्थान पर बरकरार)
2) रवींद्र जडेजा - 406 (अपने स्थान पर बरकरार)
3) बेन स्टोक्स - 395 (अपने स्थान पर बरकरार)
4) वर्नोन फिलेंडर - 337 (अपने स्थान पर बरकरार)
5) रविचंद्रन अश्विन - 308 (अपने स्थान पर बरकरार)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल