नई दिल्ली: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसी दिन पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी होती है। इस दिन देशभर में स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं और उनकी अमूल्य सेवा का धन्यवाद देते हैं। भारतीय क्रिकेट जगत ने सोशल मीडिया के जरिये शिक्षक दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी।
किसी भी खेल की तरह क्रिकेट में भी कोच और मेंटर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टीचर और कोच को लगातार समर्थन का स्तंभ बनने के लिए शुक्रिया अदा किया है। कोहली ने ट्वीट किया, 'सभी टीचर्स और कोच को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, जिन्होंने हमें प्रोत्साहित किया और हमारे साथ समर्थन के निरंतर स्तंभ बनकर खड़े रहे।'
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर के जरिये अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर, अपने पिता और बड़े भाई अजित के प्रति आभार व्यक्त किया। सचिन तेंदुलकर ने उन सभी टीचर्स को सैल्यूट किया, जिन्होंने कोरोना वायरस संकट के समय में ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाया। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'कोविड-19 ने स्कूल बंद कर दिए, लेकिन शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाना जारी रखा। हमेशा प्रेरणादायी! हमेशा इनके आभारी रहेंगे हमें बेहतर इंसान बनाया और प्रगति करने में मदद की।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल