कोलकाता: टीम इंडिया ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। जीत से उत्साहित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि 'दादा' की टीम से जो शुरू हुआ, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं।
गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने जीतने की आदत डाली थी। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सौरव गांगुली ने अपनी टीम में वह विश्वास भरा था कि वह विदेश में भी जीत दर्ज कर सकते हैं। सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई यादगार जीत दर्ज की और इस टीम को भारतीय क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम युग का हिस्सा माना जाता है। अब विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम एक के बाद एक चमत्कार कर रही है। टीम इंडिया ने लगातार सातवां टेस्ट जीता जबकि लगातार चौथा टेस्ट एक पारी और रन के अंतर से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी।
कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हम इस समय सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और मौके को भुनाने में सफल हो रहे हैं। हम इस पल का आनंद उठा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट मानसिक युद्ध है। हमने खड़े होना सीखा है। इन सभी की शुरुआत 'दादा' की टीम से हुई थी और हम इसे आगे ले जा रहे हैं। विश्वास सबसे जरूरी है और ईमानदारी से कहूं तो हमने कड़ी मेहनत करके इसका ईनाम पाया है।'
भारतीय कप्तान ने ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट जीतने के बाद स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों का शुक्रिया अदा भी किया। उन्होंने कहा, 'शानदार जीत। नंबर्स लगातार सुधर रहे हैं। हमने तो आज इतने लोगों के आने की उम्मीद भी नहीं की थी क्योंकि पता था कि मैच जल्दी खत्म हो सकता है। इस तरह के दर्शक सही उदाहरण स्थापित करते हैं। टेस्ट सेंटर की बात की जा रही थी और इसका यह बिलकुल शानदार उदाहरण है।'
भारतीय टीम अब 6 दिसंबर से दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल