अनुष्का शर्मा से प्रभावित होकर विराट कोहली ने उठाया ये सराहनीय कदम, बोले- मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Sep 14, 2021 | 22:48 IST

Virat Kohli Foundation Animal Welfare center: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वो उनसे प्रेरणा लेते हुए जानवरों के कल्याण के प्रति जागरुक हुए।

Anushka Sharma and Virat Kohli
Anushka Sharma and Virat Kohli  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने जानवरों के कल्याण के लिए सेंटर का उद्घाटन किया
  • भारतीय कप्तान ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बताया प्रेरणा
  • आवार पशुओं की मदद के लिए आगे आएगा सेंटर

'विराट कोहली फाउंडेशन' ने यहां मड, मलाड में आवारा पशुओं के लिए एक ट्रॉमा और रिहेब सेंटर का उद्घाटन किया है। इस साल की शुरूआत में, भारतीय कप्तान कोहली ने कहा था कि वह मुंबई में दो पशु देखभाल सुविधाएं स्थापित कर रहे हैं। कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को शहर में आवारा जानवरों के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखने का श्रेय दिया।

अभिनेत्री अनुष्का ने कई मौकों पर जानवरों के कल्याण और उनके अधिकारों के प्रति अपना समर्थन दिया है। अनुष्का के जानवरों के प्रति दीवानगी से प्रेरित होकर कोहली अपने फाउंडेशन के जरिए आवारा जानवरों की मदद करने के मौके तलाश रहे हैं।

'मैंने उनसे प्रेरणा ली है'

कोहली ने बयान जारी कर कहा, "मैं जानवरों के कल्याण के प्रति अनुष्का के समर्पण की प्रशंसा करता हूं और मैंने उनसे प्रेरणा ली है। हमारे शहर के आवारा जानवरों के लिए एक सुरक्षित जगह बनाना हमारा सपना है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सेंटर तैयार है और इस नेक पहल के माध्यम से बदलाव लाने की उम्मीद है।"

सेंटर में घायल आवारा जानवरों का इलाज होगा और दस विशेषज्ञों की एक टीम विवाल्डिस एनिमल हेल्थ और वॉयस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के सहयोग से ऑपरेशन चलाने के लिए प्रभारी होगी।

सेंटर अपने जुड़ाव को आगे बढ़ाएगा

इस बीच, विवाल्डिस एनिमल हेल्थ के संस्थापक और सीईओ कुणाल खन्ना ने कहा, "हमने 21 अप्रैल को पहले विराट कोहली फाउंडेशन और आवाज के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा की थी और पूरी टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया है कि हम सिर्फ पांच महीने बाद अपने पहले ट्रॉमा एंड रिहेब सेंटर के साथ तैयार हों। मैं अनुष्का और कोहली का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने आवारा जानवरों को लगातार समर्थन दिया, क्योंकि हम आने वाले समय में कई और पहलों के साथ अपने जुड़ाव को आगे बढ़ा रहे हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर