विराट कोहली ने ड्रॉ टेस्‍ट के बाद इंग्‍लैंड को दी कड़ी चेतावनी, टीम कॉम्बिनेशन पर किया बड़ा खुलासा

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 09, 2021 | 05:30 IST

Virat Kohli statement after 1st test: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। मैच के पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। विराट कोहली ने पहले टेस्‍ट के बाद बड़ा बयान दिया।

virat kohli
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड और भारत के बीच पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ
  • भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान
  • विराट कोहली ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि आगामी मैचों में टीम किस संयोजन के साथ उतर सकती है

नॉटिंघम: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्षा से प्रभावित पहले टेस्ट के रविवार को ड्रॉ होने के बाद कहा कि यह टीम आगे बढ़ते हुए हमारे लिए 'आदर्श टीम' होगी। इसका मतलब है कि भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों में भी चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के संयोजन के साथ उतर सकता है।

ऐसे में बाकी बचे चार मैचों में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिलेगा। पहले टेस्ट में अश्विन पर जडेजा को तरजीह दी गई। पांचवें और अंतिम दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिससे भारत से जीत का मौका छिन गया। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हम तीसरे और चौथे दिन बारिश की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन यह पांचवें दिन आ गयी। खेलना और मैच को देखना मजेदार होता लेकिन यह शर्मनाक है।'

हम बचने के लिए नहीं खेलना चाहते थे: कोहली

उन्होंने कहा, 'हम यही करना चाहते थे, मजबूत शुरुआत। पांचवें दिन हमें पता था कि हमारे पास मौका है। हम निश्चित तौर पर महसूस कर रहे थे कि हम अपने खेल के शीर्ष पर हैं।' भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे जबकि उसके नौ विकेट शेष थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

कोहली ने कहा, 'बढ़त हासिल करना महत्वपूर्ण था, लेकिन यह शर्मनाक है कि हम पांचवें दिन को खत्म नहीं कर पाए। कल रात 50 रन बना लेना महत्वपूर्ण था। हम बचने के लिए नहीं खेलना चाहते थे। हमारे जज्बे ने हमें आगे रखा। यह हमारे गेंदबाजों की तीन हफ्ते की बल्ले से कड़ी मेहनत का नतीजा है। हम 40 रन के आसपास की बढ़त ही बात कर रहे थे, लेकिन 95 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहे और यह रन सोने की तरह थे।'

भारतीय कप्तान ने कहा, 'पूरी संभावना है कि यह इस सीरीज में हमारे लिए आदर्श रहेगा, लेकिन सामंजस्य बैठाना हमारा मजबूत पक्ष है। हालात और विकेट की गति को देखने की जरूरत है। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं और अगले टेस्ट को लेकर बेताब हैं।' नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की अंक प्रणाली के तहत दोनों टीमों को चार-चार अंक मिले।

हमें जीत का विश्‍वास था: रूट

खराब मौसम के कारण पहले टेस्ट में संभावित 450 ओवरों में से 250 से कुछ अधिक ओवर ही फेंके जा सके। भारत को इंग्लैंड ने 209 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे।

भारत का पलड़ा भारी था लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि बारिश ने खलल डाल दिया नहीं तो अंतिम दिन का खेल बेहद रोमांचक होता। रूट ने कहा,  'खेलने और देखने के लिहाज से शानदार टेस्ट मैच। सीरीज की शानदार शुरुआत और उम्मीद करते हैं कि अगले मैचों में भी यही देखने को मिलेगा। हमें निश्चित तौर पर विश्वास था कि हम जीत सकते हैं। हमें पता था कि अगर हम कैच लपकें और क्षेत्ररक्षण में तत्परता दिखाएं तो हमारे पास मौका होता।'

उन्होंने कहा, 'यह शर्मनाक है कि इसका अंत इस प्रकार हुआ। निश्चित तौर पर कुछ विभाग हैं जहां हम बेहतर करना चाहते हैं। हम शीर्ष क्रम में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और कैच लपकना चाहते हैं। अंतत: शतक जड़ना राहत भर रहा, यह देखते हुए कि पूरे दिन मैच किस तरह खेला। मुझे लगता है कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है और उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर