दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने उतरेंगे। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे।
इसी के साथ ही विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन जाएंगे। फरवरी 2020 में रॉस टेलर ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे। विराट इस स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर होंगे। विराट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अबतक 102 टेस्ट, 262 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं।
14वें खिलाड़ी होंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 में खेलने वाले
अंतरराष्ट्रीय टी20 में अबतक केवल 13 खिलाड़ी 100 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। विराट ये उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें खिलाड़ी होंगे। जून 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू करने के बाद विराट कोहली को इस मुकाम तक पहुंचने में 12 साल का वक्त लग गया।
ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने अबतक करियर में खेले 99 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 50.12 के औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3,308 रन बना चुके हैं। जिसमें 30 अर्धशतक शामिल हैं। विराट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टी20 में नाबाद 94* रन रहा है। वो अबतक इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ सके हैं। अगर विराट रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय शतक का सूखा खत्म करने में सफल रहे तो तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में भी शामिल हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल