तो क्या इस वजह से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे विराट कोहली, 45 रन पर आउट होने के बाद बताया

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 05, 2022 | 06:58 IST

Virat Kohli on his form: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में जारी पहले टेस्ट के पहले दिन 45 रन बनाकर आउट होने के बाद अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने क्या कुछ कहा और अपने मौजूदा फॉर्म पर क्या बोले, यहां जानते हैं।

Virat Kohli
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका पहला टेस्ट - मोहाली
  • 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली पहली पारी में 45 रन बनाकर आउट हुए
  • दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट ने अपने मौजूदा फॉर्म पर बयान दिया

विराट कोहली जब अपना सौवां टेस्ट खेलने उतरे तो उन्हें काफी बेचैनी थी और पहले टेस्ट जैसे वह ‘नर्वस’ भी थे लेकिन उनके रिकॉर्ड और उपलब्धियों को लेकर लोगों के ‘क्रेज’ से वह अविचलित रहते हैं। कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 45 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने मौजूदा खराब फॉर्म के पीछे की वजह भी बताने की कोशिश की, आखिर वो क्यों बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं।

उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कहा, ‘‘मुझे अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा । बतौर बल्लेबाज आपको निराशा होती है।’’ जब मीडिया ने पूछा कि बड़ी पारी नहीं खेल पाने के कारण क्या वह अपनी प्रक्रिया में बदलाव करना चाहते हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तैयारी वैसी ही है जैसी हमेशा रही है । जब तक मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मुझे चिंता नहीं है । हम रिकॉर्ड और उपलब्धियों को लेकर उतावले रहते हैं।’’

ऐसा लगा मेरा पहला टेस्ट है

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा मानो मेरा पहला टेस्ट है। मुझे बेचैनी हो रही थी और काफी नर्वस भी था।’’ उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि अब अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी शुरूआत अच्छी थी और यूं आउट होने का दुख है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था । बतौर बल्लेबाज निराशा होती है । हमारी कोशिश हमेशा बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की रहती है।’’

क्या इस वजह से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे कोहली

विराट कोहली ने कहा कि कोरोना काल में अपने खेल पर काम करने का समय ही नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा, ‘‘यह हालात ऐसे नहीं है कि खेल से अलग रहकर उस पर काम किया जा सके। तीनों प्रारूप और आईपीएल में इतने लंबे समय तक खेलना कठिन था। मुझे गर्व है कि मैने अपने शरीर को इसके अनुकूल बनाया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर