विराट कोहली ने मैच से पहले एबी डिविलियर्स से की स्‍पेशल बातचीत, कहा- 'जैसा कहा, मैंने वो ही किया'

Virat Kohli in India vs England 2nd T20I: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टी20 में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।

Virat Kohli
विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत ने दूसरा टी20 में शानदार प्रदर्शन किया
  • भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी
  • विराट कोहली ने एक मैच विनिंग पारी खेली

पहला टी20 हारने वाली भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिला दूसरा मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली (49 गेंदों पर नाबाद 73 रन) और ईशान किशन (32 गेंदों पर 56 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। कोहली ने जहां अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए वहीं डेब्यू मैच खेल रहे ईशान ने 5 चौके और 4 छक्के जमाए। कोहली पिछली कुछ पारियों से अपने रंग में नहीं थे। लेकिन दूसरे टी20 में उन्होंने टिककर बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीत लिया। कोहली ने मैच के बाद अपनी इस मैच विनिंग पारी का राज बताया।

'उन्होंने गेंद पर निगाहें रखने के लिए कहा'

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरा टी20 जीतने के बाद कहा कि उनकी मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने गेंद पर नजर जमाए रखने की सलाह दी थी। जैसे उन्होंने कहा, मैंने वो ही किया। कोहली ने कहा, 'मुझे अपना ध्यान खेल के बेसिक्स पर केंद्रित करना पड़ा और टीम के लिए काम यह काम करने में हमेशा गर्व महसूस होता है। मैंने बस अपनी नजरें गेंद पर गड़ाए रखीं। मैंने मैच शुरू होने से पहले एबीडी के साथ स्पेशल बातचीत की थी। उन्होंने मुझे सिर्फ गेंद पर निगाहें टिकाए रखने के लिए कहा। मैंने ठीक यही किया।' 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की कोहली के साथ बेहद अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों की यह बॉन्डिंग आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए भी नजर आती है। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स, विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का कई सालों से हिस्सा हैं। वहीं, कोहली भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने साथ ही ईशान किशन की बल्लेबाजी का जमकर तारीफी की। कोहली ने ईशान को एक निडर बल्लेबाज बताया, जो अपने खेल को अच्छी तरह जानता है।

'वह अच्छी तरह समझकर हिट कर रहा था

कोहली ने कहा, 'हमने अपनी सभी रणनीतियों पर अच्छी तरह से अमल किया। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों द्वारा आखिरी पांच ओवरों में केवल 34 देना बेहद शानदार रहा। वॉशिंगटन ने प्रभावी गेंदबाजी की। सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। खासकर ईशान ने खूब धमाल मचाया। मैंने वही करने की कोशिश की जो मैं कर सकता हूं, लेकिन वह (ईशान) अपने सहज अंदाज में खेलता रहा, जो डेब्यू मैच में क्वालिटी पारी थी। वह एक निडर खिलाड़ी है। वह बखूबी जानता था कि वह गेंद को जल्दबाजी में नहीं बल्कि अच्छी तरह समझकर हिट कर रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर