IND vs ENG: अंग्रेजों को डे/नाइट टेस्‍ट में ढेर करने के बाद कप्तान कोहली ने दिया ये बयान

Virat Kohli: टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए डे/नाइट टेस्‍ट को दूसरे दिन 10 विकेट के विशाल अंतर से जीत लिया। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।

virat kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को तीसरे टेस्‍ट में 10 विकेट से रौंदा
  • टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
  • टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने मैच के बाद अश्विन के बारे में दिया बड़ा बयान

अहमदाबाद: टीम इंडिया ने गुरुवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए डे/नाइट टेस्‍ट को 10 विकेट के विशाल अंतर से जीत लिया। इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 49 रन का आसान लक्ष्‍य मिला था, जिसे उसने 7.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

मोटेरा स्‍टेडियम की पिच को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए, जिससे भारतीय कप्‍तान विराट कोहली सहमत नजर नहीं आए। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि भले ही मैच का परिणाम उनके पक्ष में आया हो, लेकिन दोनों ही टीमों की बल्‍लेबाजी अच्‍छी नहीं थी।

भारतीय कप्‍तान कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं, मुझे नहीं लगा कि दोनों टीमों का बल्‍लेबाजी स्‍तर अच्‍छा था। इंग्‍लैंड की टीम जल्‍दी आउट हुई और दोनों ही तरफ से दम नहीं लगाया गया। कल बल्‍ले पर गेंद अच्‍छी तरह आ रही थी और बाकी गेंद टर्न हो रही थी। दोनों ही टीमों की तरफ से बल्‍लेबाजी खराब थी। यह भी खराब है कि 30 में से 21 विकेट सीधी गेंदों पर गिरे। यहां स्पिन को खेलने में ध्‍यान की कमी साफ नजर आई और अंदर आती गेंदों पर बल्‍लेबाज बीट हुआ। टेस्‍ट क्रिकेट इन्‍हीं चीजों के बारे में है- यह क्‍लासिक उदाहरण है कि बल्‍लेबाजों ने अपने आप को पर्याप्‍त नहीं झोंका।'

टीम इंडिया ने इस मैच में 79.2 ओवर गेंदबाजी की। इसमें से अपना 100वां टेस्‍ट खेल रहे इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने केवल 11 ओवर डाले। कोहली ने बताया कि जसप्रीत बुमराह ने इस तरह के रवैये पर क्‍या कहा।

32 साल के कोहली ने कहा, 'बुमराह ने कहा कि मुझे मैच खेलते हुए कार्यभार प्रबंधन मिल रहा है जबकि इशांत ने कहा- मैं अपना 100वां मैच खेल रहा हूं और गेंदबाजी करने को नहीं मिल रही। वॉशिंगटन सुंदर खुश हुआ कि उसे पूरे मैच में तीन गेंदें डालने को तो मिली। वह बल्‍ले से कमाल नहीं दिखा पाया।'

अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की

टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अहमदाबाद में कुल 11 विकेट चटकाए। उन्‍होंने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। भारतीय कप्‍तान ने पटेल की तारीफ करते हुए कहा, 'जब जडेजा चोटिल हुआ तो कई लोगों को राहत मिली होगी क्‍योंकि वो बहुत जल्‍दी अपने ओवर पूरे करता है। मगर फिर अक्षर पटेल आया। वह लंबे कद से उसी तरह की तेज गेंद डालता है। मुझे गुजरात का कनेक्‍शन समझ नहीं आया कि बाएं हाथ के स्पिनर और बल्‍लेबाज का क्‍या है। आप इनकी गेंद पर स्‍वीप नहीं कर सकते और न ही डिफेंड कर सकते हैं क्‍योंकि यह लगातार आक्रामक गेंदबाजी करते हैं। अगर विकेट से जरा भी मदद मिल रही हो तो अक्षर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।'

अश्विन आधुनिक क्रिकेट के लीजेंड

टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी बेहद खास उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने टेस्‍ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए और वो ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने। अश्विन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'हम सभी को खड़े होकर तालियां बजानी चाहिए और इस पर गर्व करना चाहिए कि अश्विन ने क्‍या योगदान दिया है। मैंने अश्विन से कहा कि मैं आज से उन्‍हें लीजेंड कहूंगा। वह आधुनिक युग के लीजेंड हैं। खैर, अहमदाबाद टेस्‍ट तेजतर्रार रन और जल्‍दी विकेट वाला रहा। मगर हमें खुद को लंबे समय के मैच के लिए तैयार रखना होगा। कुछ दिन आराम मिलेगा जो खिलाड़‍ियों के लिए अच्‍छा रहेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर