मीडिया से बात करते हुए इस सवाल से नाराज हुए कप्तान विराट कोहली..लेकिन जवाब भी दिया

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 24, 2021 | 22:32 IST

Virat Kohli upset with a question by a journalist: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल पर नाराज हो गए। हालांकि उन्होंने इस सवाल का पूरा जवाब भी दिया।

Virat Kohli press conference, India vs England third test
विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मीडिया से मुखातिब हुए
  • एक सवाल को लेकर नाराज दिखे कप्तान विराट कोहली
  • विराट ने सवाल सुनने के बाद आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन पूरा जवाब भी दिया

लीड्सः भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम सभी मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली इंग्लैंड की टीम को भी उसकी सरजमीं पर हराने में सक्षम है लेकिन साथ ही कहा कि इंग्लैंड के मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए अपने अहं को दूर रखना जरूरी है। इंग्लैंड की टीम पहले दो टेस्ट में शीर्ष ऑलरांउडर बेन स्टोक्स और मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के बिना उतरी थी और अब मार्क वुड भी बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या यह विरोधी टीम को पछाड़कर श्रृंखला जीतने का सही समय है तो वह इस सवाल से खुश नहीं दिखे।

विराट कोहली ने कहा, ‘‘क्या यह विरोधी टीम की मजबूती पर निर्भर करता है? यहां तक कि जब शीर्ष खिलाड़ी खेल रहे हो तो भी हमें लगता है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम विरोधी टीम के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी टीम से पूछा गया सही सवाल है जो पिछले इतने वर्षों से इतना अच्छा क्रिकेट खेल रही है। हम विरोधी टीम के कमजोर होने पर निर्भर नहीं हैं, हम किसी भी श्रृंखला को इस तरह नहीं देखते।’’

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में आप कभी नहीं कह सकते कि आप क्रीज पर जम गए हो। आपको अपने अहं को दूर रखना होता है। यहां के हालात अन्य स्थानों की तरह नहीं है जहां 30 से 40 रन बनाने के बाद आप शॉट खेलने के लिए गेंद चुन सकते हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको उसी तरह बल्लेबाजी करनी होती है जैसे शुरुआती 30 रन बनाने के लिए की और इसके बाद इसी तरीके को जहां तक संभव को दोहराना होता है। इंग्लैंड में इसी तरह के अनुशासन और धैर्य की जरूरत होती है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘अगर इंग्लैंड में आपके अंदर धैर्य नहीं है तो आप कभी भी आउट हो सकते हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हो या आपने कितने रन बनाए हैं। आपको अच्छे फैसले करने की जरूरत होती है क्योंकि मेरे नजरिए से इंग्लैंड के हालात सबसे मुश्किल हैं।’’

भारत की मौजूदा टीम के किसी खिलाड़ी को हैडिंग्ले में खेलने का अनुभव नहीं है जहां इंग्लैंड ने कुछ यादगार प्रदर्शन किया है। कोहली ने कहा कि इससे उन्हें और टीम के उनके साथियों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसी स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर