IND vs SL: विराट कोहली अपना 100वां टेस्‍ट मोहाली में खेलेंगे, पीसीए की इस घोषणा ने क्रिकेट फैंस को कर दिया निराश

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 26, 2022 | 18:03 IST

Virat Kohli's 100th test: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली मोहाली में अपने करियर का 100वां टेस्‍ट मैच खेलेंगे। पीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच टेस्‍ट मैच में दर्शकों को स्‍टेडियम के अंदर आने की अनुमति नहीं देगा।

virat kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली का 100वां टेस्‍ट बिना दर्शकों के खेला जाएगा
  • बीसीसीआई भारत-श्रीलंका के बीच पहले टेस्‍ट में दर्शकों को अनुमति नहीं देगा
  • कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है

मोहाली: पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच यहां चार मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिये दर्शकों को अनुमति नहीं देगा, जो महान क्रिकेटर विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी होगा।

मोहाली में और इसके आसपास कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही इस पहलू को भी ध्यान में रखा गया कि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद 'बबल से बबल ट्रांसफर' में अपनी अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों से जुड़ जायेंगे।

पीसीए के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष आर पी सिंगला ने शनिवार को पीटीआई से कहा, 'हां, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के दिशानिर्देशों के अनुसार टेस्ट मैच के लिये ड्यूटी पर रहने वाले लोगों के अलावा आम दर्शकों को अनुमति नहीं दी जायेगी। मोहाली में और आसपास ताजा कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं इसलिये बेहतर होगा कि हम सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनायें। निश्चित रूप से प्रशसंकों को निराशा होगी क्योंकि मोहाली में अंतरराष्ट्रीय मैच करीब तीन साल के बाद हो रहा है।'

हालांकि पीसीए कोहली के चमकदार क्रिकेट करियर के इस शानदार मौके का जश्न मनाने के लिये पूरे स्टेडियम में 'बिलबोर्ड' लगा रहा है। उन्होंने कहा, 'हम बड़े बिलबोर्ड लगा रहे हैं और हमारी पीसीए शीर्ष परिषद ने विराट को सम्मानित भी करने का फैसला किया है। हम बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार इसे मैच के शुरू में करेंगे या फिर अंत में।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर