नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं और उनके कई फैन ग्रुप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं। वो अधिकांश कोहली की यात्रा की फोटो शेयर करते हैं कि वह किस तरह भारतीय क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचे। 15 मई यानी शनिवार को एक बार फिर कोहली के नाम पर सोशल मीडिया पर विचार हुआ और जूनियर क्रिकेट दिनों की उनकी फोटो वायरल हो गई।
जहां एक यूजर ने ये फोटो 2020 में साझा की थी, वहीं इस पोस्ट को पिछले 24 घंटों में काफी ध्यान मिला और सोशल मीडिया पर यह हिट हो गया। इन फोटोज में कोहली अपने जूनियर क्रिकेट के साथियों के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली अब मुंबई में रहते हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट और जूनियर स्तर पर उन्होंने दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने जूनियर स्तर पर टीम की कप्तानी की और फिर सीनियर क्रिकेट में भी। कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी मुकाबला सितंबर 2013 में खेला था।
विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। 32 साल के कोहली 2017 से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। भारतीय टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची है और अगले महीने उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारत के सबसे सफल कप्तान के खाते में 36 जीत दर्ज है।
भारतीय कप्तान ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया और इन दिस टुगेदर अभियान के द्वारा 11 करोड़ रुपए से ज्यादा फंड जुटाया। कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुरूआत में 2 करोड़ रुपए का दान दिया था। पिछले साल भी स्टार कपल ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया था। अब भारतीय कप्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल