लंदन: भारतीय टीम का काउंटी चैंपियनशिप XI के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच 20 जुलाई से डरहम में रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला जाएगा। डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब ने बुधवार को इस मैच की घोषणा की, जिसे फर्स्ट क्लास का दर्जा प्राप्त होगा। यह मुकाबला 20 जुलाई से स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
डरहम ने कहा, 'विश्व नंबर दो टेस्ट टीम अमीरात रिवरसाइड को घरेलू स्थान मानकर इस साल की गर्मी की तैयारी करेगी। काउंटी चयनित टीम के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच 20 जुलाई से सुबह 11 बजे शुरू होगा। तीन दिवसीय मैच में काउंटी सर्किट के कई खिलाड़ी देखने को मिलेंगे जो भारतीय टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे।'
इस मुकाबले में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और प्रत्येक दिन 90 ओवर का खेल होगा। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर्स विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से तीन सप्ताह के ब्रेक पर हैं। अब वह डरहम में इकट्ठा होकर आगामी अभ्यास मैच की तैयारियों में जुटेंगे और साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियां भी करेंगे।
भारतीय फैंस भी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। आपको बताते हैं कि मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं। दरअसल, डरहम क्रिकेट ने घोषणा की है कि उसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भारत और काउंटी चैंपियनशिप XI के बीच अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण होगा। क्रिकेट फैंस डरहम के यूट्यूब चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल