सौरव गांगुली के BCCI अध्‍यक्ष बनने पर सहवाग ने बधाई देते हुए कहा- देर है अंधेर नहीं

क्रिकेट
Updated Oct 15, 2019 | 15:52 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

सौरव गांगुली ने सोमवार को बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उनका निर्विरोध अध्‍यक्ष बनना तय है क्‍योंकि इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र शख्‍स हैं।

virender sehwag and sourav ganguly
वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली 
मुख्य बातें
  • सौरव गांगुली का निर्विरोध बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनना तय है
  • गांगुली ने सोमवार को मुंबई में अपना नामांकन दाखिल किया
  • वीरेंद्र सहवाग ने अपने पूर्व कप्‍तान को नए बीसीसीआई अध्‍यक्ष को बधाई दी

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली को बधाई दी। गांगुली जल्‍द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने सोमवार को बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उनका निर्विरोध अध्‍यक्ष बनना तय है क्‍योंकि इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र शख्‍स हैं।

सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गांगुली को बधाई देते हुए लिखा, 'शुभकामना दादा। देह है अंधेर नहीं। भारतीय क्रिकेट के लिए अच्‍छे संकेत। भारतीय क्रिकेट में जो आपने उल्‍लेखनीय योगदान दिया है, ये उसका भी बड़ा रूप हो।' बता दें कि काफी ड्रामा के बाद बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली ने ब्रजेश पटेल को पीछे छोड़ा। राज्‍य इकाई के प्रतिनिधियों ने रविवार को बैठक की, जिसमें गांगुली सभी की पसंद बनकर उभरे। 23 अक्‍टूबर को बीसीसीआई चुनाव होना है, जिसके बाद गांगुली के अध्‍यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

 

 

गांगुली को उनकी टीम के पूर्व साथी वीवीएस लक्ष्‍मण ने भी बधाई दी। लक्ष्मण ने ट्वीट कर गांगुली को बधाई देते हुए लिखा, 'सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने पर बधाई। मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि उनके मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ना जारी रखेगा। आपको नए रोल के लिए बहुत-बहुत बधाई दादा।' गांगुली ने लक्ष्मण के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'धन्यवाद वीवीएस.. आपका योगदान काफी अहम रहेगा।'

गांगुली हालांकि सिर्फ 10 महीने के लिए अध्यक्ष बनेंगे क्योंकि इसके बाद वह नए नियम के तहत कूलिंग ऑफ पीरियड पर चले जाएंगे। उनका कार्यकाल सितंबर-2020 तक रहेगा। गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के भी अध्यक्ष हैं। वह पिछले पांच साल से इस पद पर बने हुए हैं। नए नियम के मुताबिक बोर्ड का कोई भी प्रशासक लगातार छह साल से ज्यादा अधिकारी नहीं रह सकता।

इसके अलावा सीओए प्रमुख विनोद राय ने भी गांगुली के अध्‍यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की थी। राय ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'अगर सौरव गांगुली अध्‍यक्ष बनते हैं तो यह शानदार होगा। मेरा मतलब उनके जैसे पूर्व खिलाड़ी और अनुभवी व्‍यक्ति प्रशासन में आएगा तो बेहतर चीजों की उम्‍मीद है। गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी भी संभालते हैं। मुझे पहले का नहीं पता, मैं सिर्फ भविष्‍य को देख रहा हूं। मुझे पहले से कुछ लेना-देना नहीं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर