नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अगर अगली घरेलू टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो उन्हें टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे रन बनाने के लिए तरसे हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ने चार टेस्ट में केवल 109 रन बनाए जबकि खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें प्लेइंग XI में बरकरार रखा गया।
वीरू का मानना है कि रहाणे को भारत की अगली घरेलू टेस्ट सीरीज में जरूर मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन अगर वह रन नहीं बना पाएं तो फिर टीम से बाहर कर देना चाहिए। अजिंक्य रहाणे इतने सालों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में लगातार मौके मिलने के बावजूद वह रन बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं।
सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, 'हर कोई खराब दौर से गुजरता है। सवाल यह है कि खराब दौर में आप खिलाड़ी के साथ कैसा बर्ताव करते हैं। आप उनका समर्थन करते हैं या फिर उन्हें बाहर कर देते हैं। मेरे मुताबिक रहाणे को एक और मौक मिलना चाहिए, जब भारत में अगली टेस्ट सीरीज होगी। अगर वो प्रदर्शन नहीं कर पाते तो आप कह सकते हैं- आपके योगदान के लिए धन्यवाद।'
अजिंक्य रहाणे पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर थे। तब उन्होंने 18 मैचों में 1159 रन बनाए थे। हालांकि, पिछले साल मेलबर्न में आखिरी शतक जमाने के बाद रहाणे के फॉर्म में लगातार गिरावट नजर आई। सहवाग का मानना है कि रहाणे को घर में मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि भारत को विदेश से ज्यादा घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलनी है।
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को देखा है कि 8-9 टेस्ट में कुछ नहीं किया, एक अर्धशतक भी नहीं जमाया और फिर उनके साथ टिके रहने पर आगे चलकर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में 1200 या 1500 रन बनाकर दिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल