IND vs SL: वीवीएस लक्ष्‍मण और इरफान पठान ने चुनी पसंदीदा इंडिया इलेवन, दोनों की टीम में बस एक खिलाड़ी का फर्क

India tour of Sri Lanka 2021: वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अपनी पसंदीदा इंडिया प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।

India tour of Sri Lanka
भारतीय क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 2021
  • 13 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी
  • टीम की कमान शिखर धवन के पास

शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है। भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमें पहले तीन वनडे खेलेंगी और फिर तीन टी20 मैचों में भिड़ेंगी। भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। एक तरफ जहां भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, कुलदीप यादव हैं तो दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, चेतन सकारिया, देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा जैसे खिलाड़ी खुद को साबित करने के लिए बेकरार होंगे। युवाओं के लिए यह दौरा एक बेहतरीन मौका होगा।

लक्ष्मण-पठान ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की।

श्रीलंका दौरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भारत और श्रीलंका की टीमों को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। कई जाने-माने दिग्गज खिलाड़ी अपनी पसंदीदा इलेवन का ऐलान कर चुके हैं। अब इस कड़ी में भारत के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम भी जुड़ गया है। दोनों ने वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।

लक्ष्मण ने रखे दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर

वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'वैसे तो यह एक बड़ा स्क्वाड है, जिसमें 20 खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन मैं ओपनर के रूप में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ के साथ जाऊंगा, नंबर 3 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव होंगे। नंबर 4 पर वनडे में संजू सैमसन होंगे। नंबर 5 पर मनीष पांडे होंगे, नंबर 6 पर मैं हार्दिक पांड्या, नंबर 7 क्रुणाल पांड्या के साथ जाऊंगा। मेरी टीम में दो तेज गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर होंगे जबकि दो स्पिनर- कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल होंगे। यह मेरी वनडे इलेवन है।'

इरफान पठा ने टीम में किया सिर्फ एक बदलाव

वहीं, इरफान पठान भी लक्ष्मण से सहमत नजर आए, लेकिन उन्होंने अपनी इंडिया इलेवन में एक बदलाव किया। पठान ने कहा, 'मैं केवल एक बदलाव करना चाहूंगा। मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करें, इसलिए मैं उन्हें एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में रखूंगा। मैं हार्दिक को कुछ ओवरों में गेंदबाजी करते देखना पसंद करूंगा। मैं एक और बल्लेबाज को जोड़ूंगा। मैं कुणाल पांड्या के स्थान पर नीतीश राणा को रखूंगा।। इसके अलावा बाकी टीम वही रहेगी।'

वीवीएस लक्ष्मण की इंडिया इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

इरफान पठान की इंडिया इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका दौरे के लिए भारत का स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, आर गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक ​​पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

नेट बॉलर्सः ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर