'क्रिकेट का नया क्लास टीचर': वीवीएस लक्ष्मण ने संभाला NCA क्रिकेट निदेशक का पद

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 13, 2021 | 21:50 IST

New NCA Cricket director VVS Laxman: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादम (NCA) में नए क्रिकेट निदेशक का पद संभाल लिया है।

VVS Laxman
वीवीएस लक्ष्मण  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • वीवीएस लक्ष्मण ने संभाला NCA के नए क्रिकेट निदेशक का पद
  • राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे उनके पूर्व साथी बल्लेबाज लक्ष्मण
  • अश्विन व अन्य दिग्गजों ने ट्वीट करके लक्ष्मण को बधाई व शुभकामनाएं दीं

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में क्रिकेट निदेशक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले महीने 47 वर्षीय लक्ष्मण को एनसीए का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया था। वह राहुल द्रविड़ का स्थान लेंगे जिन्हें भारत की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

वीवीएस लक्ष्मण ने एनसीए के अंदर की अपनी दो तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘‘एनसीए में कार्यालय में पहला दिन। रोमांचक चुनौती। भारतीय क्रिकेट के भविष्य के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

इस पद को स्वीकार करने से पहले लक्ष्मण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर (मार्गदर्शक) थे। जहां तक लक्ष्मण के कोचिंग अनुभव का सवाल है तो वह छह साल तक बंगाल क्रिकेट संघ के बल्लेबाजी सलाहकार भी रहे। वह कमेंट्री बॉक्स में भी जाने पहचाने चेहरे हैं।

लक्ष्मण के ट्वीट पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चुटकी लेते हुए उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘शहर में नया क्लास टीचर। गुड लक लच्छी भाई।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर