नई दिल्ली: जहां आधुनिक क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, वहीं कुछ तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में विभिन्न प्रारूपों में राज किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर हो या फ्रेंचाइजी, निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज, जिन्होंने हाल ही में अबुधाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को पहला खिताब दिलाया, से पूछा गया कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के नाम बताएं।
वहाब रियाज इस समय श्रीलंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहाब रियाज ने चार तेज गेंदबाजों के नाम लिए और कहा कि वह आधुनिक युग के तेज गेंदबाज का अर्थ सही मायनों में पेश करते हैं। एक विज्ञप्ति में रियाज ने कहा, 'शाहीन अफरीदी, हसन अली, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क। इनमें काफी क्षमताएं हैं। वह खेल को पढ़ते हैं और अपनी योजना को अच्छी तरह भुनाते हैं। अगर उन्हें यॉर्कर की जरूरत होती है, या धीमी गति की तो वह विकेट को पढ़कर उसके मुताबिक गेंदबाजी करते हैं।'
धीमी गति के गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए 36 साल के वहाब रियाज ने जाफना टीम के साथी वनिंदु हसरंगा की तारीफ की और कहा कि वो ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा व अफगानस्तिान के राशिद खान से ज्यादा बेहतर लेग स्पिनर हैं। उन्होंने कहा, 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो वनिंदु हसरंगा इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर्स में से एक हैं। हसरंगा और महीश थीक्षणा इस सीजन में हमारी टीम के लिए शानदार रहे हैं। पावरप्ले में विकेट निकालकर उन्होंने हमारे लिए प्लेटफॉर्म स्थापित किया और विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा।'
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने उन्हें बल्लेबाजों पर भी प्रकाश डाला, जिन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल हुआ। रियाज ने कहा, 'रोहित शर्मा और बाबर आजम सहित ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। मगर एक बल्लेबाज, जिसे गेंदबाजी करने में मुझे हमेशा डर लगता है, वो हैं एबी डिविलियर्स। उन्हें हमेशा पता होता कि मैं अगली गेंद कौन सी करने वाला हूं। वो गेम को अच्छे से पढ़ते और मेरे खिलाफ हमेशा अच्छे से खेलते थे।' रियाज ने पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे पिछले साल दिसंबर में खेला था। उनकी नजरें 2023 वनडे विश्व कप खेलने पर हैं। वो इसके बाद संन्यास लेना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल