कराची: सचिन तेंदुलकर और वकार यूनिस ने 1989 टेस्ट सीरीज में एकसाथ भारत और पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। पूर्व तेज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज से जुड़ी पहली याद का किस्सा साझा करते हुए खुलासा किया कि उन्हें और टीम के अन्य साथियों को जब पता चला कि घरेलू क्रिकेट में युवा तेंदुलकर ने क्या कमाल किया है, तो सब हैरान रह गए। वकार ने ग्रेटेस्ट राइवलरी पॉडकास्ट में कहा, 'सचिन के बारे में, पूरी भारतीय अंडर-19 टीम कहती थी कि ये लड़का कितना शानदार है। वो तो स्कूल में पढ़ रहा था और तिहरा शतक जमा रहा था। स्कूल में कौन तिहरा शतक जमाता है? स्कूल में तो शतक जमाना भी बड़ी बात मानी जाती थी।'
वकार ने आगे कहा, 'हमें हमेशा से पता था कि ये युवा लड़का आगे चलकर बहुत शानदार बल्लेबाज बनने वाला है। पहली बार में मुझे सचिन से वैसा प्रभाव नहीं मिला कि वह महान सचिन तेंदुलकर बनेंगे, जो आज हैं। उन्होंने इतने सालों में मैदान के अंदर और बाहर जो किया, वो शानदार है। उस समय मुझे एहसास नहीं था कि वह क्रिकेट में इतना बड़ा नाम बनेगा। मगर उसकी कड़ी मेहनत काम आई।'
शाहीद सईद और सलील अंकोला ने भी इसी सीरीज में डेब्यू किया, लेकिन उनका करियर वैसा नहीं बढ़ा, जैसे वकार और तेंदुलकर आगे बढ़े। वकार और तेंदुलकर के बीच मैदान पर कई यादगार मुकाबले देखने को मिले। वकार यूनिस तो सचिन तेंदुलकर को टेस्ट क्रिकेट में आउट करने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। तेंदुलकर अपनी डेब्यू पारी में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने 59,8,41 और 35 रन बनाए। फिर 57 रन की पारी के साथ तेंदुलकर ने सीरीज का अंत किया, जिसमें उनकी नाक पर वकार यूनिस की घातक बाउंसर भी लगी थी।
यूनिस ने कहा, 'पहला टेस्ट कराची में था, जहां मैंने तेंदुलकर को जल्दी आउट कर दिया था। मेरे ख्याल से उसने 15 रन बनाए थे। इस दौरान उसने कुछ शानदार ऑन ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव्स लगाए। वह उसके बाद सीरीज में बड़े स्कोर नहीं बना पाया, लेकिन सियालकोट में अर्धशतक जमाया, जो बिलकुल हरे विकेट पर था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल