नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान में अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं। जब उनकी टीम का कोई गेंदबाज विकेट ले तो जुनूनी लीडर और खिलाड़ी कोहली कभी जश्न मनाने में पीछे नहीं रहते हैं। कोहली सिर्फ अपने प्रयास ही नहीं बल्कि गेंदबाजों के प्रयासों का जनश् भी जोरदार अंदाज में मनाते हैं। हाल ही में मोहम्मद शमी ने खुलासा किया था कि वो कई बार कोहली से पूछ चुके हैं कि ये मेरा विकेट है या आपका?
शमी ने ऐसा इसलिए पूछा था कि क्योंकि कोहली गेंदबाजों से भी ज्यादा जोरदार जश्न मनाते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा था कि उनके कप्तान यह सवाल भी करते हैं कि विकेट लेने के बाद ज्यादा जश्न क्यों नहीं मनाते। कई लोगों को कोहली का यह रवैया भले ही पसंद नहीं हो, लेकिन जोश से लबरेज भारतीय कप्तान जश्न मनाने में कोई कोताही नहीं बरतते हैं।
पहले के समय में लाइव एक्शन कवर करने के लिए ज्यादा कैमरे नहीं लगे होते थे। मगर अब तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है कि प्रत्येक खिलाड़ी पर बारीक नजर रखी जाती है। भारतीय कप्तान के जोशीले जश्न कोई राज नहीं है और इसलिए उनके ऊपर कई मीम्स भी बनते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपने चुटीले और मजेदार ट्वीट्स के लिए मशहूर हैं। भारतीय टीम को कोडवर्ड्स में संकेत देने से लेकर किसी भी खिलाड़ी का मजाक बनाने तक, जाफर ने ट्विटर पर सनसनी मचा रखी है।
अब एक बार फिर वसीम जाफर ने अपने मजेदार जवाब से फैंस का दिल जीत लिया है। विज्डन इंडिया ने ट्विटर पर एक सवाल किया कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ट्रांसफर की अनुमति मिल जाए तो वो किस खिलाड़ी को भारतीय टीम में देखना चाहेंगे। इस पर जाफर ने बेन स्टोक्स का नाम सुझाया, लेकिन उनका अंदाज एकदम निराला था कि इसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाए।
विज्डन इंडिया ने ट्वीट किया, 'अगर क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय ट्रांसफर की अनुमति मिले, तो आप कौनसे खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम में देखना पसंद करेंगे।' इस पर जाफर ने जवाब में कोहली की जिफ वाली क्लिप शेयर की, जिसमें उनके होठ से ऐसे शब्द निकल रहे हैं, जो बेन स्टोक्स का नाम भी उजागर करते हैं। जाफर के इस जवाब ने फैंस को खूब हंसाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल