तो इस वजह से वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच पद आज तक स्वीकार नहीं किया

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 06, 2021 | 19:21 IST

Wasim Akram reveals why he didn't take Pakistan cricket coach post: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने पाकििस्तान क्रिकेट टीम का कोच पद क्यों नहीं स्वीकार किया।

Wasim Akram
वसीम अकरम  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच क्यों नहीं बनते वसीम अकरम?
  • पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने किया इसकी वजह का खुलासा
  • कैसे सोशल मीडिया उनके और कोच पद के बीच में दीवार बन गया

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज व पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के कोच का पद कभी स्थायी तौर पर स्वीकार नहीं किया क्योंकि टीम के नाकाम रहने पर सोशल मीडिया पर कोचों का जिस तरह अपमान किया जाता है, वह बर्दाश्त नहीं कर सकते।

वसीम अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके यूट्यूब चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं किसी की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं कोई मूर्ख नहीं हूं कि मुझे नजर नहीं आता कि टीम के खराब खेलने पर लोग कैसे कोचों और सीनियर खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी करते हैं। मेरे अंदर उतना धैर्य नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों का जुनून उनकी समझ में आता है लेकिन सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाली खराब भाषा और अपमान उनकी समझ से परे है। उन्होंने कहा ,‘‘हमें यह समझना चाहिये कि सोशल मीडिया पर हम जो कुछ लिखते हैं, वह बताता है कि हम कैसे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कई बार हार जाते हैं लेकिन इस तरह की तल्ख प्रतिक्रिया या बदसलूकी दूसरे देशों में नहीं होती। कभी आपने देखा है कि रवि शास्त्री के साथ सोशल मीडिया पर इस तरह का बर्ताव हो। लोगों का सोशल मीडिया पर बर्ताव देखकर मुझे डर लगता है।’’

अकरम ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स टीम के साथ उन्हें अधिकांश खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं खिलाड़ियों से पूरी तरह कटा हुआ हूं। वे मुझे सलाह के लिये फोन करते हैं और मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के लिये योगदान देकर अच्छा लगता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर