अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर बने कोच, इस टीम को पढ़ाएंगे क्रिकेट का पाठ

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 23, 2020 | 15:53 IST

Wasim Jaffer to coach Uttarakhand cricket team : टीम इंडिया व मुंबई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने दो दशक लंबे अपने क्रिकेट करियर के बाद कोचिंग का फैसला लिया है।

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर बने कोच
  • उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने जाफर
  • हाल ही में दो दशक बाद क्रिकेट को अलविदा कहा था

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को आगामी घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। जाफर ने पीटीआई से इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका अनुबंध एक साल का है। लगभग दो दशक तक क्रिकेट खेलने के बाद जाफर ने इस साल मार्च में संन्यास लिया था। प्रथम श्रेणी और घरेलू प्रतियोगिताओं में उन्होंने मुंबई और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया।

वसीम जाफर पहली बार किसी टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़े हैं। जाफर ने कहा, "मैं पहली बार किसी टीम का मुख्य कोच बन रहा हूं। यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण और कुछ नया है, जो करियर खत्म होने के तुरंत बाद शुरू हो रहा है। मैं इसके लिए तैयार हूं।’’

इसलिए ये होगी एक बड़ी चुनौती

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक नई टीम है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल (2018-19 सत्र में रणजी ट्रॉफी) खेली थी। लेकिन वे फिर से ग्रुप डी (प्लेट समूह) में वापस चले गए हैं, इसलिए यह एक बड़ी चुनौती होने जा रही है। मुझे खुशी है कि मैं निचले पायदान से शुरू कर रहा हूं और मेरे लिए यह एक अच्छा अनुभव होगा।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई और विदर्भ की टीम के युवा खिलाड़ियों को सलाह देकर अच्छा लगता था और इन चीजों को उत्तराखंड के लिए आगे बढ़ा कर खुश है।

युवाओं का मार्गदर्शन करने का लुत्फ

भारत के लिए 31 टेस्ट खेलने वाले 42 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैंने अपने पिछले पांच-छह साल के करियर में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया है। यह ऐसी चीज है जिसका मैं लुत्फ उठाता हूं। मुझे युवाओं की मदद करने और उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनते हुए देखने में बहुत खुशी होती है।’’
उत्तराखंड की टीम 2018-19 में रणजी ट्राफी में पदार्पण करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी लेकिन पिछले सत्र में टीम ग्रुप सी से ग्रुप डी में रेलीगेट हो गयी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर