पूर्व दिग्गज वसीम जाफर को मिली नई जिम्मेदारी, अब इस टीम के नए कोच बनाए गए

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 14, 2021 | 23:01 IST

Wasim Jaffer appointed as Odisha Cricket team head coach: भारत के पूर्व बल्लेबाज व घरेलू क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक रहे वसीम जाफर को अब एक नई जिम्मेदारी मिल गई है।

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • ओडिशा क्रिकेट टीम के नए कोच बने वसीम जाफर
  • सीनियर क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया
  • आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर को आगामी घरेलू सत्र के लिये बुधवार को ओडिशा की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। ओडिशा क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत बहेड़ा ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह (जाफर) मुख्य कोच होंगे। उनसे दो साल का करार किया गया है।’’

संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। जाफर राज्य के पूर्व कप्तान रश्मि रंजन परीदा की जगह लेंगे जो दो सत्र तक टीम के साथ थे। बहेड़ा ने बयान में कहा, ‘‘सभी आयु ग्रुप के क्रिकेट विकास के अलावा वह (जाफर) राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा भी होंगे।’’

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन जुटाने वाले जाफर दूसरी बार किसी राज्य टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने उत्तराखंड को कोचिंग दी थी लेकिन संघ के साथ हुए विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर