मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट भविष्य के बारे में बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की करीबी हार के बाद से धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर अटकलें लग रही हैं। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी धोनी के क्रिकेट भविष्य के बारे में जानने को इच्छुक हैं।
गांगुली ने बुधवार को कहा कि वो एमएस धोनी और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से इस मामले में बात करेंगे धोनी के भविष्य के बारे में स्पष्टता लाने की कोशिश करेंगे। गांगुली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हम यह देखना है कि धोनी क्या चाहते हैं। मैं उनसे इस बारे में बात करना चाहता हूं कि वो क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं।'
पहले मैं इस परिदृश्य में नहीं था इसलिए मेरे पास इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन अब मैं उस स्थिति में हूं जहां मैं इस बारे में जानकारी हासिल करके आगे क्या किया जाए इस बारे में निर्णय ले सकता हूं।
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन 24 अक्टूबर होगा इसलिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि हम 38 वर्षीय धोनी के बारे में चयनकर्ताओं से बात करेंगे। धोनी ने विश्व कप के बाद ब्रेक लिया था इस वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।
गांगुली ने कहा जब मेरी चयनकर्ताओं से मुलाकात होगी तब मैं इस बारे में अपनी राय उनके सामने रखूंगा। उन्होंने कहा, मेरी चयनसमिति के साथ पहली बैठक 24 अक्टूबर को होगी और मैं इस दौरान उन्हें कप्तान (विराट) से बात करने को कहूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल