IPL 2021: मनन वोहरा ने बताया, दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स का क्या होगा विनिंग फॉर्मूला 

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 12, 2021 | 18:20 IST

Manan Vohra on Rajasthan Royal's Performance in IPL Second Leg: राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले मनन वोहरा ने बताया है कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उनकी टीम का क्या होगा जीत का फॉर्मूला।

Manan vohra
मनन वोहरा   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 का पहली चरण मनन वोहरा के लिए रहा था निराशाजनक
  • 4 मैच में केवल बना पाए थे केवल 42 रन
  • आईपीएल के 7 सीजन में मनन ने खेले 53 मैच में बनाए हैं 1054 रन

दुबई:  इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण में मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहने से निराश राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज मनन वोहरा का लक्ष्य इससे सीखे सबक का इस्तेमाल यूएई में 19 सितंबर से बहाल हो रहे सत्र में इस्तेमाल करने पर है।

चंडीगढ़ के 28 साल के मनन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 के कई मामले आने के कारण मई में आईपीएल के निलंबित होने से पहले चार मैचों में सिर्फ 42 रन बना पाए थे। मनन ने फ्रेंचाइजी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'मैं थोड़ा निराश था क्योंकि मैंने महसूस किया कि मैं शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया, हालांकि इसका मतलब है कि इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और मैं दूसरे चरण के लिए तैयार हूं।'

अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे मनन ने कहा कि समय आ गया है कि आईपीएल का पहला टूर्नामेंट जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर खिताब जीते और टी20 लीग में उतरने से पहले वे आत्मविश्वास से भरे हैं। वर्ष 2019 में रॉयल्स से जुड़े मनन ने कहा, 'एक टीम के रूप में हम सभी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी को खिताब जीते काफी समय हो गया है।'

राजस्थान के अंदर है खिताब जीतने का क्षमता 
उन्होंने कहा, 'सर्वश्रेष्ठ यह है कि हमारे टीम में सभी का मानना है कि टीम में एक बार फिर खिताब जीतने की क्षमता है, इसलिए हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है लेकिन हम एक बार में एक मैच पर ध्यान देंगे।'

प्रदर्शन से करना चाहते हैं चयनकर्ताओं को प्रभावित
अन्य क्रिकेटरों की तरह मनन का लक्ष्य भी देश के लिए खेलना है और उन्होंने कहा कि वह आगामी घरेलू सत्र में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहता है। उन्होंने कहा, 'घरेलू क्रिकेट में खेल रहे सभी क्रिकेटरों का एक ही लक्ष्य होता है और मेरा भी यही है। मैं निश्चित तौर पर भारतीय टीम के लिए खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि आगामी सत्र मुझे एक बार फिर छाप छोड़ने का मौका देगा।' मनन ने आईपीएल के 53 मैचों में 130 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1054 रन बनाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर