सबसे उम्रदराज टी20 टीम बनी वेस्टइंडीज..34 साल के बल्लेबाज ने छक्के बरसाए, 37 वर्षीय गेंदबाज ने ढाया कहर

Oldest T20 Eleven in history of shortest format, Kieron Pollard and Dwayne Bravo slams Proteas: वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच में मेजबानों ने सबसे उम्रदराज एकादश उतारी। पोलार्ड और ब्रावो ने दिखाया दम।

Kieron Pollard vs South Africa
Kieron Pollard vs South Africa (ICC) 
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन ने मैदान पर उतारी दुनिया की सबसे उम्रदराज टी20 टीम
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उम्रदराज खिलाड़ियों से सजी विंडीज टीम ने जीत दर्ज की
  • टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड और अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने गेंद और बल्ले से कमाल किया

क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट यानी टी20 क्रिकेट, माना जाता है कि इस प्रारूप में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहता है और फिटनेस बहुत मायने रखती है। लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम हमेशा से परंपराओं को बदलने वाली टीम रही है और गुरुवार रात भी कुछ ऐसा हुआ। ग्रेनाडा में जब मेजबान वेस्टइंडीज की टी20 टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच खेलने उतरी तो इस टीम में एक खास बात थी। ये अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में मैदान पर उतरने वाली सबसे उम्रदराज एकादश थी और इस टीम ने 21 रन से मैच भी जीता।

पांच टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम दो लगातार मैच हारकर 1-2 से पिछड़ रही थी। अगर सीरीज में रोमांच और उम्मीदें जारी रखनी थीं तो उनको किसी भी हाल में चौथा टी20 जीतना था। ऐसे में कोई भी उम्मीद करेगा कि वे अपने सर्वश्रेष्ठ धुआंधार खिलाड़ियों को उतारेंगे। ऐसा हुआ भी लेकिन ये उम्रदराज धुरंधरों की प्लेइंग-11 थी। जो विंडीज टीम मैदान पर उतरी वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे उम्रदराज प्लेइंग-11 बन गई (फुल मेम्बर देशों में)। इस टीम की औसत उम्र 32 साल 1 महीना थी। टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी क्रिस गेल हैं जिन्होंने इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाए।

ये हैं चौथे टी20 में मैदान पर उतरने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और उनकी उम्र

  1. क्रिस गेल - 41 वर्ष 284 दिन
  2. लेंडल सिमंस - 36 वर्ष 158 दिन
  3. एविन लिविस - 29 वर्ष 187 दिन
  4. शिमरोन हेटमायर - 24 वर्ष 188 दिन
  5. निकोलस पूरन - 25 वर्ष 273 दिन
  6. कीरोन पोलार्ड - 34 वर्ष 51 दिन
  7. आंद्रे रसेल - 33 वर्ष 64 दिन
  8. फेबियन एलेन - 26 वर्ष 56 दिन
  9. ड्वेन ब्रावो - 37 वर्ष 268 दिन
  10. ओबेड मैकॉय - 24 वर्ष 179 दिन
  11. फीडेल एडवर्ड्स - 39 वर्ष 146 दिन

34 वर्षीय बल्लेबाज का बल्ला गरजा, बनाया दिलचस्प रिकॉर्ड

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। एक समय उनकी टीम लड़खड़ाने लगी थी।सौ रन से पहले 5 विकेट गिर चुके थे। लेकिन फिर टीम के कप्तान और अनुभवी 34 वर्षीय बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे। इसके अलावा बॉलिंग में पोलार्ड ने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 1 विकेट भी झटका। इसी के साथ वो पहले ऐसे कप्तान बन गए जिसने एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 200+ स्ट्रा्इक रेट से बैटिंग भी की और गेंदबाजी में 6 या उससे कम इकॉनमी रेट से किफायती गेंदबाजी की।

Dwayne Bravo against South Africa in fourth T20I at Grenada on 1st July 2021

37 साल के ऑलराउंडर ने गेंद से धूम मचाई, करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

मैच खत्म होता उससे पहले इस सबसे उम्रदराज टीम के एक और उम्रदराज खिलाड़ी का धमाल मचाना बाकी था। विंडीज टीम के 37 वर्षीय ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने दुनिया को दिखाया कि अभी भी उनमें काफी दम बाकी है। बैटिंग का मौका तो नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को अंजाम दे दिया। ब्रावो ने 4 ओवर में महज 19 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके।

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। उन्होंने 21 रन से मैच गंवाया और वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली। अब खिताब का फैसला फाइनल मैच में 3 जुलाई को होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर