IPL नीलामी का चढ़ा बुखार, भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने ऐसे भरी हुंकार

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 08, 2022 | 22:38 IST

Akeal Hosein on IPL 2022 Auction: वेस्टइंडीज की टीम बुधवार को भारत के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी। भारत को हराने के साथ-साथ एक और चीज जो कैरेबियाई खिलाड़ियों के दिमाग में चल रही है, वो है आईपीएल 2022 की नीलामी। अकील हुसैन ने जाहिर की अपनी इच्छा।

Akeal Hosein
अकील हुसैन  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज - दूसरा वनडे मैच
  • वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर चढ़ा है आईपीएल नीलामी का बुुखार
  • अकील हुसैन ने खुलकर जाहिर कर दी अपनी इच्छा

वेस्टइंडीज के उभरते हुए ऑलराउंडर अकील हुसैन (Akeal Hosein) को पता है कि भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन उनके लिए लुभावने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के दरवाजे खोल सकता है, क्योंकि इसी शनिवार-रविवार को आईपीएल की मेगा नीलामी (IPL 2022 Auction) होने जा रही है। तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रही कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली टीम को बुधवार को करो या मरो के दूसरे मुकाबले में भारत को हराना होगा, नहीं तो टीम श्रृंखला गंवा देगी। बायें हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अकील ऐसे में धीमी पिच का फायदा उठाकर अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाना चाहते हैं।

अकील ने दूसरे एकदिवसीय की पूर्व संध्या पर आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हां, हमें पता है कि आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है। लेकिन मेरा ध्यान इस पर नहीं है। अभी हमारे सामने ये दोनों मुकाबले हैं। ये मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे श्रृंखला का फैसला होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मैं सही चीजें करूंगा और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे। मेरे लिए यह इन दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने से जुड़ा है।’’

वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान पर फिदा है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल नीलामी में लगा सकती है 12 करोड़ की बोली 

बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज ने स्वयं को पूर्ण आलराउंडर करार दिया जो त्रिनिदाद के अपने साथी खिलाड़ियों पोलार्ड और सुनील नारायण से काफी प्रभावित है। अकील ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं 50-50 खिलाड़ी हूं, पूर्ण बल्लेबाज, पूर्ण गेंदबाज। पिछले कुछ वर्षों में मैं सीपीएल (कैरेबियाई प्रीमियर लीग), विभिन्न प्रारूपों में खेला हूं। इसके बाद मौका मिलने मैं निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी कर सकता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर स्वयं को पूर्ण आलराउंडर के रूप में देखता हूं। उम्मीद करता हूं कि लोग देख पाएं कि मैं वास्तविक आलराउंडर हूं।’’ पिछले साल आईपीएल के दूसरे चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स की नेट गेंदबाजी टीम का हिस्सा रहे अकील ने कहा कि नारायण ने टीम के साथ उनके जुड़ने के दौरान काफी मदद की। उन्होंने कहा कि नारायण ने टी20 विश्व कप के दौरान भी उनकी काफी मदद की जब वह मैच की पूर्व संध्या पर परेशान थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर