वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम गुरुवार को दूसरे वनडे में भिड़ने वाली थीं, लेकिन टॉस के बाद अचानक मैच को स्थगित कर दिया गया। यह फैसला मेजबान टीम से जुड़े एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया था। लेकिन अब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मैच को रिशेड्यूल कर दिया है। वेस्टइंडीज बोर्ड ने जानकारी दी है कि दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा। साथ ही 24 जुलाई को होने वाले तीसरा और आखिरी वनडे अब 26 जुलाई को होगा।
'सहयोग के लिए सीए का धन्यवाद'
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने एक बयान में कहा कि हमें वनडे सीरीज को फिर से शुरू करने की घोषणा करने पर बेहद खुशी हो रही है। केंसिंग्टन ओवल में शनिवार को दूसरे वनडे खेला जाएगा। हम सहयोग के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। हमारे सीईओ जॉनी ग्रेव, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष, अर्ल एडिंग्स, उनके सीईओ निक हॉकले के साथ-साथ हमारी मेडिकल और संचालन टीमों का भी धन्यवाद। मैं सीरीज को दोबारा शुरू करने के लिए सीडब्ल्यूआई के संग मिलकर काम करने के लिए बीसीए और बारबाडोस सरकार की सराहना करता हूं।
'हम हालत पर नजर बनाए रखेंगे'
उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहे। हालांकि, हमने सभी स्थापित चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तेजी से और सुरक्षित रूप से काम किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं या नहीं। हम हालत पर नजर बनाए रखेंगे और उसी के अनुसार कमद उठाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 133 रन से जीता था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल