आज टी20 विश्व कप 2021 में ग्रुप-1 के मुकाबले में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में हालात बहुत ही अजीब होंगे, क्योंकि बांग्लादेश की टीम के लिए ये मैच करो का मरो का है जबकि उनके सामने मौजूद टीम मौजूदा विश्व चैंपियन है और उसके लिए भी ये मुकाबला करो या मरो का है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें अब तक खेले अपने-अपने दोनों मुकाबले गंवाकर अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर हैं।
अगर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उनको आज का मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा। दोनों टीमों में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच की दिशा और दशा तय करने का दम रखते हैं, लेकिन अब तक सुपर-12 राउंड में शाकिब अल हसन को छोड़कर कोई भी अन्य खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ता नजर नहीं आया है। फैंस उम्मीद करेंगे कि आज दोनों टीमों के स्टार्स अपना सौ प्रतिशत देंगे।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच 29 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के बीच ग्रुप-1 के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम और नूरुल हसन।
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, हेडन वॉल्श जूनियर, अकील हुसैन, जेसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल और ओशेन थॉमस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल