गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में मंगलवार को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा व अंतिम मैच (West Indies vs Pakistan 4th T20I) खेला जाना था। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया..दोनों टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया था। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बनाए, ओपनर्स क्रिस गेल (6 गेंदों में नाबाद 12 रन) और आंद्रे फ्लेचर (12 गेंदों में नाबाद 17 रन) धुआंधार बैटिंग कर रहे थे। तभी बारिश शुरू हुई और दोबारा खेल नहीं शुरू हो सका और इस मैच को भी रद्द कर दिया गया।
इस सीरीज में सिर्फ एक ही टी20 मैच मुमकिन हो पाया। वो था सीरीज का दूसरा टी20 मैच, जिसमें बारिश तो हुई लेकिन उसके रुकने पर 9-9 ओवर का मैच खेला गया। उस मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की और उसी के आधार पर अब उन्होंने चार मैचों की इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम - आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शेमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श और अकील हुसैन।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम - मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शर्जील खान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मकसूद, शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद वसीम, उस्मान कादिर और हैरिस राउफ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल