सेंट लूसिया: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार (10 जून) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कमान क्रैग ब्रेथवेट के हाथों में हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी डीन एल्गर करेंगे।
बायो-बबल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही है तो ऐसे में नए खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज की टीम छठे जबकि दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर काबिज है। यह सीरीज नई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत नहीं खेली जा रही है तो इसमें किसी टीम को बोनस अंक नहीं मिलेंगे। चलिए आपको इस मैच से जुड़ी अहम बातें बता देते हैं।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 10 जून से 14 जून के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
मेजबान वेस्टइंडीज और मेहमान प्रोटियाज टीम के बीच 10 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को भारत में क्रिकेट फैंस फैन कोड ऐप पर देख सकेंगे। भारत में पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण टीवी चैनल पर देखने को नहीं मिलेगा।
दक्षिण अफ्रीका से रवाना होने से पहले कप्तान डीन एल्गर ने कहा था कि परिस्थितियां धीमी होंगी और गेंद नीची रहेगी, लेकिन मेहमान टीम जल्द ही इसमें ढलेगी। गेंदबाजी कोच चार्ल्स लेंगवेल्ट ने ध्यान दिया कि नमी के संयोजन के कारण ड्यूक बॉल जल्दी स्विंग करेगी। इससे तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलेगा। दोनों ही टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए यह अच्छे संकेत नहीं है। मौसम पूरे मैच के दौरान गर्म रहने की उम्मीद है। सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई है।
सेंट लूसिया के मौसम को देखते हुए कहा जा सकता है कि यहां पहला टेस्ट पूरा होगा। मैच के पहले दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं। मैच के सभी पांच दिनों के तापमान की बात करें तो, अधिकतम तापमान 21 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है। सोमवार को हालांकि, बारिश की संभावना जताई जा रही है, लेकिन नमी को देखते हुए इसके आसार कम लग रहे हैं।
वेस्टइंडीज - क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), काइरन पॉवेल, शाई होप, काइल मेयर्स, जर्मेन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, जैडेन सील्स।
दक्षिण अफ्रीका - डी एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसेन, टेंबा बावुमा/काइल वेरेनी, कीगन पीटरसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल