भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज महिला टीम की हुई घोषणा

क्रिकेट
Updated Nov 07, 2019 | 16:08 IST | IANS

जॉन ने कहा, 'सेलमान से टीम में अनुभव बढ़ेगा और गेंदबाजी बेहतर होगी। टीम ने टी-20 में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह सीरीज टी-20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर बहुत अहम है।'

west indies women cricket team
वेस्टइंडीज महिला टीम 

सेंट जोन्स (एंटीगा): वेस्टइंडीज ने 9 नंवबर से भारत के खिलाफ यहां शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। मेजबान टीम की कप्तानी स्टेफनी टेलर करेंगी जबकि शकेरा सेलमान की भी टीम में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज महिला टीम की चयनकर्ता एन ब्राउन-जॉन ने कहा, 'वनडे सीरीज के बाद टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीद है कि चिनेल हेनरी फिट होंगी, वह चोट के कारण पहले वनडे के बाद नहीं खेल पाई थीं।' जॉन ने कहा, 'सेलमान से टीम में अनुभव बढ़ेगा और गेंदबाजी बेहतर होगी। टीम ने टी-20 में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह सीरीज टी-20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर बहुत अहम है।'

सीरीज के पहले दो मैच में 9 और 10 नवंबर को सेंट लूसिया में खेले जाएंगे जबकि बाकी के तीन मैच क्रमश: 14, 17 और 20 नंवबर को गयाना में खेले जाएंगे।

टीम : स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद (उप-कप्तान), आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर, शकेरा सेलमान, हेले मैथ्यूज, शेडियन नेशन, शिनेल हेनरी, स्टैसी-एन किंग, किशोना नाइट, नताशा मैकलीन, शबिका गजनबी, शम्मा कैम्पबेल, शेनेटा ग्रिमंड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर