एम्सटेलवीन: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट को छोड़कर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। टी20 क्रिकेट में कैरेबियाई टीम की सफलता का असर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में होता नहीं दिख रहा है। बड़ी टीमों के खिलाफ उसका लगातार हाल बेहाल हो रहा है लेकिन छोटी टीमों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वो अपना दबदबा बरकरार रखे है।
जीती 7 सीरीज, सातों में किया विरोधियों का सूपड़ा साफ
शनिवार को निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 20 रन के अंतर से मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज की पिछली 35 द्विपक्षीय वनडे सीरीज के परिणाम के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो वेस्टइंडीज ने इनमें से केवल 7 में जीत हासिल की है लेकिन सबसे रोचक बात यह है कि उन सभी सीरीज में उसने विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया है।
बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार मिली हार
वहीं इस आंकड़े के दूसरे पहलू पर नजर डालें तो पता चलता है कि बड़ी टीमों के खिलाफ वनडे क्रिकेट की दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज लगातार संघर्ष कर रही है। पिछली 35 में से 28 वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। लेकिन नीदरलैंड(3-0), श्रीलंका( 3-0), आयरलैंड(3-0), अफगानिस्तान(3-0), बांग्लादेश(3-0) और जिंबाब्वे(3-0) को अपने खिलाफ उसने एक भी मैच नहीं गंवाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल