अहमदाबाद: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 96 रन के अंतर से मात देकर तीन मैच सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 265 रन बनाकर ढेर हो गई थी। जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर ढेर हो गई।
बतौर पूर्णकालिक कप्तान पहली सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम का सूपड़ा के बाद रोहित शर्मा ने कहा, हमारे लिए यह जरूरी था कि हम अपना काम पूरा करें। अब तक हमारी टीम ने इस सीरीज में जैसा प्रदर्शन किया है, वह बेहद शानदार है।'
नहीं पड़ता है बाहरी बातों का फर्क
टीम के अंदर के माहौल को लेकर हो रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित ने कहा, जब तक हम क्रिकेट खेलेगें लोग ऐसी बातें करते रहेंगे लेकिन बाहर की बात पर ज्यादा ध्यान देना सही नहीं है। हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें और वहीं हमारा फोकस होना चाहिए। बाहरी शोर ड्रेसिंग रूम को परेशान नहीं करता है।'
बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं कृष्णा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि प्रसिद्ध जैसी गेंदबाजी कर रहें हैं वैसी बॉलिंग मैंने भारतीय पिचों पर लंबे समय से किसी को करते नहीं देखा है। वह जिस लेंथ के साथ बॉलिंग कर रहा है, वह काफी सराहनीय है।' प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
कृष्णा के अलावा टीम के अन्य गेंदबाजों की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, अपने तेज गेंदबाजों को देखकर अच्छा लग रहा है। सिराज ने भी काफी बढ़िया गेंदबाज़ी की है। दीपक चाहर और शार्दुल को जब मौका मिला उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है।'
मध्यक्रम की सफलता रहा सबसे सकारात्मक पहलू
सीरीज में मध्यमक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन को इस इस सीरीज का सबसे बेहतरीन पहलू करार देते हुए रोहित ने कहा, 'सीरीज में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अधिक रन नहीं बनाए लेकिन जिस तरीके से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने रन बनाय वह इस सीरीज में हमारे लिए सबसे सकारात्मक पक्ष रहा है। हमने इस श्रृंखला में बहुत सारे बॉक्स को टिक किए हैं। हमें श्रृंखला से वही परिणाम मिला जो हम चाहते थे।'
एक साथ खेलती दिखेगी 'कुलचा जोड़ी'
कुलदीप यादव की शानदार वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए हिटमैन ने कहा, कुलदीप और चहल दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक समूह( कुलचा जोड़ी) के रूप में एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। यह जरूरी है कि कुलदीप को वापस टीम में लाया जाए और उन्हें मौका दिया जाए लेकिन यह प्रक्रिया थोड़ी धीमी होगी। हमें अच्छे से पता है कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं और टीम के लिए किस तरह का योगदान दे सकते हैं। उम्मीद है कि हम जल्दी उन्हें टीम में एक साथ खेलते हुए देखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल