भारत को U19 विश्व कप फाइनल में पहुंचाने के बाद क्या बोले युवा कप्तान यश धुल, बताया आगे का प्लान

What Yash Dhull said after Semi Final win against Australia: अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के बल पर टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने के बाद जानिए क्या बोले कप्तान यश धुल? 

Yash-Dhull-U19-Captain
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल( साभार BCCI)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • यश धुल चुने गए सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच
  • मुश्किल वक्त में खेली 110 गेंद में 110 रन की पारी, तीसरे विकेट के लिए राशिद के साथ की 204 रन की साझेदारी
  • टीम के साथ-साथ मेरे लिए है ये गर्व का विषय, फाइनल में नहीं करेंगे कोई बदलाव

नई दिल्ली: यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 96 रन के बड़े अंतर से रौंदकर रिकॉर्ड आठवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया का विजय अभियान बुधवार को सेमीफाइनल में भी जारी रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने यश धुल के कप्तानी शतक(110) और राशिद की 94 रन की उपकप्तानी पारी की बदौलत 290 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद धमाकेदार गेंदबाजी के बल पर कंगारूओं को 41.5 ओवर में 194 रन पर ढेर कर दिया। 

अंत कर बल्लेबाजी करने का था प्लान
टीम की जीत के हीरो कप्तान यश धुल रहे। उन्हें शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोरोना से उबरने के बाद अहम मैच में कप्तान और उपकप्तान दोनों ने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। फाइनल में प्रवेश के बाद कप्तान यश धुल ने खुशी जताते हुए कहा, 'हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। मेरा और राशिद का प्लान था कि हम अंत तक बल्लेबाजी करेंगे। हम इसी प्लान के साथ खेले और सफल हुए। यह टीम के लिए भी और मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर गर्व का पल है।'

बल्लेबाजी के दौरान नहीं सोच रहे थे ज्यादा  
37 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद राशिद और धुल की जोड़ी ने बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला था। ऐसे में उनके साथ मैदान पर क्या बात मैदान हो रही थी? इसके जवाब में कप्तान धुल ने बताया, हम बात कर रहे थे कि लंबा खेलेंगे। रन अपने आप आखिर के ओवरों में कवर हो जाएंगे। हम ज्यादा सोच नहीं रहे थे। हमारा मांइडसेट था कि दोनों 40-45 ओवर तक खेलेंगे। उसके बाद हमारी बल्लेबाजी में गहराई है रन आ जाएंगे। और अंत में रन आ गए।'

मानसिक रूप से बेहद मजबूत हैं राशिद 
शेख राशिद की पारी की तारीफ करते हुए यश ने कहा, उनकी पारी शानदार रही। कोरोना संक्रमण के दौरान वो मेरे साथ थे। इस दौरान उन्होंने मानसिक तौर पर अच्छी तैयारी की। मेरी और राशिद की जोड़ी अच्छी है। हमारे बीच बाहर और मैदान पर खेलते हुए भी अच्छी समझ रहती है। हम मैदान पर बल्लेबाजी करते वक्त बातचीत करते रहते हैं। तो अच्छा रहता है। राशिद मानसिक तौर पर बेहद मजबूत हैं। अगर उन्हें अभ्यास भी ना मिले तब भी वो मैच खेलने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने ये बात आज साबित भी की है। 

अच्छा खेल रहे हैं, बदलाव की नहीं है जरूरत
फाइनल से पहले ऐसे कौन से पहलू हैं जिनपर काम करने की जरूरत है तो इसका जवाब देते हुए धुल ने कहा, कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है। लड़के अच्छा खेले हैं। टीम की अब फाइनल में 5 फरवरी को इंग्लैंड के साथ भिड़ंत होगी। 


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर