दूसरे टी20 में जीत से चूकने पर दुखी आयरलैंड के कप्तान बलबर्नी, बोले- भारत के खिलाफ ऐसा कभी नहीं होता कि...

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jun 29, 2022 | 15:41 IST

Andrew Balbirnie on India vs Ireland 2nd T20I: भारत ने आयरलैंड का दो टी20 मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। आयरलैंड को दूसरे मुकाबले में करीबी हार का सामना करना पड़ा।

Andrew Balbirnie
एंड्रयू बलबर्नी   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत का आयरलैंड दौरा 2022
  • भारत ने दोनों टी20 मुकाबले जीते
  • भारत ने दूसरे टी20 चार से जीता

डबलिन: आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने मलाहाइड में दूसरे टी20 में भारत से चार रन की करीबी हार पर अफसोस जताते हुए कहा कि एक मजबूत टीम के खिलाफ जीत के करीब पहुंचना अविश्वसनीय है। अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत के साथ, आयरलैंड केवल 12 रन ही बना सका, जिससे 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार रन से हार गए।

उन्होंने कहा, "हम सब बहुत दुखी हैं। ऐसा कभी नहीं होता है कि आप भारत जैसी टीम के खिलाफ इतने करीब पहुंचें। हमने बल्ले से बहुत अच्छा काम किया।" मैच के बाद बलबर्नी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने ऐसा नहीं होता देखा कि आप भारत जैसी टीम को चुनौती दो। यह यहां सभी के लिए क्रिकेट का एक शानदार खेल था। पिछले दो मैचों में भारी दर्शकों की भीड़ भी जुटी थी।"

पावरप्ले में पीछा करने के लिए पॉल स्टलिर्ंग ने आक्रामक बल्लेबाजी की, जिसमें भुवनेश्वर कुमार को तीन चौके और एक छक्का लगाया और शुरुआती ओवर में 18 रन बनाए। उन्होंने बलबर्नी को टिकने के लिए समय दिया। हालांकि स्टलिर्ंग को पावर-प्ले के अंतिम ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में उमरान से क्यों कराया गया आखिरी ओवर? रोमांचक जीत के बाद कप्तान हार्दिक ने किया खुलासा

बलबर्नी ने कहा, "हम जानते थे कि हमें पावरप्ले का उपयोग करना होगा। यह हम सबको पता था। मुझे लगा कि पॉल ने शानदार शुरुआत दी है। वह पहले ओवर में भुवी के पीछे पड़ गए थे। पहली साझेदारी ने बाकी खिलाड़ी के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान बना दिया था। मुझे लगता है कि उन्होंने सभी तरह से बहुत अच्छा किया।"

हैरी टेक्टर ने पहले टी20 में 28 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली और मार्क अडायर ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। बलबर्नी ने कहा कि जिस तरह से आयरलैंड ने भारत को सोचने पर मजबूर किया, जिससे आने वाले मैचों में भी ऐसा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें: दीपक हुड्डा ने शतक जमाकर टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए दावा ठोका, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर