भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया जहां टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट की बारी है। नए साल में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के स्थान को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। सिडनी के आसपास कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया असमंजस में था लेकिन अब पुष्टि कर दी गई है कि ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ही खेला जाएगा। ये 'पिंक टेस्ट' होगा।
सिडनी क्रिकेट मैदान पर ‘गुलाबी टेस्ट’ परंपरा बन गया है और पिछले साल अपने 12वें साल में इसके जरिए मैकग्रा फाउंडेशन के लिए 12 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जुटाए गए थे। मैकग्रा फाउंडेशन एक चैरिटी संस्था है जिसकी स्थापना पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने स्तन कैंसर के मरीजों की सहायता के लिए की है।
मैदान पर हर चीज होगी गुलाबी
गुलाबी टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट मैदान गुलाबी रंग में रंग जाता है। स्टंप से लेकर खिलाड़ियों के ग्लव्स, बैट ग्रिप, ब्रांड लोगो, होर्डिंग, कैप व दर्शकों का पहनावा, सब कुछ गुलाबी-गुलाबी ही नजर आएगा। ये डे-नाइट टेस्ट नहीं है इसलिए मैच लाल गेंद से ही खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल