कैप्टन रोहित पर विराट ने जताया भरोसा, नए कप्तान-कोच की जोड़ी के बारे में कही ये बात

विराट कोहली ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में नए कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ बतौर खिलाड़ी खेलने के सवाल पर जानिए क्या कहा?

Rohit-Sharma-Virat-Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भरोसा जताया है
  • विराट ने नए कप्तान को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है
  • विराट ने कहा है कि वो बतौर बल्लेबाज देंगे अपना पूरा सहयोग

मुंबई: टीम इंडिया के नए सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मतभेद की खबरों पर विराम लगाते हुए विराट कोहली ने पूरा समर्थन देने का वादा किया है। विराट ने रोहित शर्मा को तकनीकी रूप से दक्ष कप्तान करार देते हुए कहा है कि वो टीम के सीनियर खिलाड़ी के रूप में पूरी तरह उनका साथ देंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाए गए विराट कोहली ने बुधवार को स्पष्ट किया कि चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से 90 मिनट पहले कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी दी थी। उससे पहले इस बारे में दोनों के बीच कभी बात नहीं हुई थी।

एक और खुलासा: विराट ने वनडे कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं को दिया था ये विकल्प

टीम को सही दिशा में ले जाने की होगी जिम्मेदारी
यह पूछने पर कि रोहित शर्मा की कप्तानी में वह अपनी भूमिका को किस तरह देखते हैं, इसके जवाब मे विराट ने कहा, 'बेशक मेरी जिम्मेदारी टीम को सही दिशा में ले जाने की होगी। कप्तान बनने से पहले भी मैं हमेशा चीजों को इसी तरह देखता था इसलिए मानसिकता कभी नहीं बदली और ना ही कभी बदलेगी।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन रोहित काफी सक्षम कप्तान है और तकनीकी रूप से काफी दक्ष है। उसने भारतीय टीम की और आईपीएल में जो कप्तानी की है उन मैचों में हम ऐसा देख चुके हैं। साथ ही (मुख्य कोच राहुल) द्रविड़ भाई, जो काफी संतुलित कोच, शानदार मानव प्रबंधक हैं।' 

'दो साल से बोल-बोलकर थक गया हूं', रोहित के साथ विवाद की खबरों पर आखिर खुलकर बोले विराट, यहां पढ़िए उनका बयान

रोहित-राहुल भाई की जोड़ी को मिलेगा पूरा सहयोग
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘दोनों को मेरा पूरा समर्थन मिलेगा और वे टीम के लिए जो भी विजन तय करेंगे उसमें मैं योगदान दूंगा। मेरा शत प्रतिशत समर्थन मिलेगा और वह ऐसा खिलाड़ी रहूंगा तो टीम को सही दिशा में ले जाता रहेगा।’

ईमानदारी के साथ की टीम की कप्तानी
अंत में कोहली ने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ टीम की अगुआई की। ‘कप्तान के बारे में मैं एक चीज कह सकता हूं, मैं अपनी जिम्मेदारियों को लेकर ईमानदार था और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार इन्हें निभाया। यह मेरी सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर मेरा विश्लेषण है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर