साउथैम्पटन: कोरोना वायरस के कहर के बीच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रोमांचक अंदाज में शुरू हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार 13 अगस्त से साउथैम्पटन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मैच की पहली दो पारियों में जहां पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा। वहीं अंतिम दो पारियों में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड ने शानदार ढंग से 3 विकेट के अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अजहर अली की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के जबड़े से जीत जोस बटलर और क्रिस वोक्स के बीच छठे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने छीन ली। जीती बाजी हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की बहुत आलोचना हुई थी। ऐसे में पाकिस्तानी टीम करो या मरो के मुकाबले में उतर रही है यदि वो ये मैच गंवा देती है तो सीरीज भी उसके हाथ से फिसल जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का कार्यक्रम और आप इसे कब व कहां देख सकेंगे।
- कब खेला जाएगा इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (13 अगस्त) से खेला जाएगा।
- कहां आयोजित होगा इंग्लैंड-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच?
इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से साउथैम्पटन के एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा।
- किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट?
इस टेस्ट सीरीज को आप सोनी नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल सोनी सिक्स पर देख सकेंगे। इसका सीधा प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर होगा।
- भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे से शुरू होगा इंग्लैंड-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्पटन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच को आप भारत में दोपहर 3.30 बजे से देख सकेंगे।
- ऑनलाइन कहां मिलेगी इस मैच के अपडेट्स?
इस मैच से जुड़े ऑनलाइन अपडेट्स के लिए आप हमारे क्रिकेट पेज पर आ सकते हैं जहां आपको इस मैच से जुड़ी सभी ताजा खबरें मिलेंगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनि बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम कुरैन, ओली पोप, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेम्स ब्राके, बेन फोक्स, जैक लीच, डेन लॉरेंस।
पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, कासिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शेनवारी, वहाब रियाज, यासिर शाह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल