भारत और इंग्लैंड चौथे टी20 मुकाबले में मैदान पर आमने-सामने होंगे। इंग्लैंड की टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने पहले टी20 में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। वहीं, इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में 8 विकेट से जीत हासिल कर फिर बढ़त बना ली। भारतीय टीम अब चौथे मैच में जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में होगी। सीरीज और दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच बेहद अहम हैं। दरअसल, भारतीय टीम अगर चौथा मुकाबला जीतेगी तो सीरीज बराबर पर आ जाएगी वहीं इंग्लैंड की टीम मैच में विजय हासिल करेगी तो अजेय बढ़त बना लेगी।
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला?
भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गुरुवार को यानी 18 मार्च को भिड़ेंगी।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच?
दोनों देशों के दरमियान चौथा टी20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 कितने बजे शुरू होगा?
भारत-इंग्लैंड इस टी20 मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा जबकि मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
भारत और इंग्लैंड का चौथा टी20 किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
दोनों देशों के बीच होने वाले चौथे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ मैच देख सकेंगे।
भारत और इंग्लैंड के चौथे टी20 की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
भारत और इंग्लैंड के चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar एप पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की ऑनलाइन लाइव अपडेट्स व मैच की सभी बड़ी-छोटी खबरों के लिए आप हमारे क्रिकेट पेज से जुड़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल