पुणे: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरा व अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहला वनडे 66 रन से जीता था जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड ने दूसरा वनडे 6 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। याद दिला दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले इंग्लैंड को टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी थी। अब दोनों ही टीमें वनडे सीरीज अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जरा भी चूक नहीं करना चाहेंगी।
टीम इंडिया चाहेगी कि वनडे सीरीज जीते ताकि इंग्लिश टीम को तीनों प्रारूपों में शिकस्त झेलकर घर लौटे। चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा व अंतिम वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा और किस चैनल पर इसका लाइव प्रसारण होगा।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 28 मार्च (रविवार) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे रविवार की दोपहर डेढ़ बजे यानी 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होगा।
मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान इंग्लैंड की टीम के बीच तीसरा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन ताजा अपडेट्स और मैच से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरों के लिए आप हमारे क्रिकेट पेज से जुड़िए।
भारतीय वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मोर्गन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और रीस टॉपले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल